Tuesday 7 June 2016

देश बदल रहा है आगे बढ रहा है युवा सरकार की योजना से जुडे- तनसुखाणी


बाड़मेर 9जून। जिला प्रशासन के सानिध्य में नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर एंव भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पंतजलि योग पीठ के सहयोग से पड़ौस युवा संसद कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सिवाणा मुख्यालय पर अर्न्तरा-ुनवजयट्रीय योग दिवस से पूर्व वातावरण निर्माण व देश बदल रहा है.. .आगे ब-सजय रहा है बैनर तले युवाओ को योगाभ्यास व भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देनेउ हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बोलते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार तनसुखाणी ने उपस्थित ेग्रामीण जन को कहा कि देश बदल रहा है आगे ब-सजय रहा है और इस सुखद बदलाव में युवाओ की सहभागिता आवश्यक है आज आवश्यकता इस बात की है कि युवा जागरूक होकर जनज न को योजनाओ की जानकारी पहुंचाये ताकि वे लोग इसका फायदा उठा सके। उन्होने भारत सरकार की योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि निर्धन महिलाओ को सरकार की ओर से निःशुल्क गैस उपलब्ध कराई जा रही है तो दुसरी ओर प्रधानमंत्री जन-ंउचयधन योजना के तहत खाते खुलवाये जा हे है। तनसुखाणी ने बेटी प-सजयाओ बेटी बचाओ योजना से भी युवाओ को अवगत कराया। राजस्थान कोशल एवं आजीविका विकास निगम के गौतम माथुर ने युवाओ को हुनर के साथ आगे ब-सजयने का रास्ता दिखाते हुए कहा कि जिस युवा के पास कौशल होगा वही कुशल युवा कहलायेगा। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक करनाराम हुडा ने कहा कि योग को हमे अपने देनिक जीवन में सम्मिलित करना चाहिऐ ताकि हम इसका पुरा लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि आज के इस भाग दौड़ की दुनिया में जहा हर व्यक्ति तनाव ग्रस्त
रहता है ऐसी स्थिति में योग ही तनाव मुक्त रखने का सबसे बड़ा जरिया है। योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की देन है। हुडा ने कहा कि योग अभ्यास शरीर एवं मन विचार एवं कर्म, आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामजस्य प्रदान करता है। उन्होने कहा कि योग हमारी जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अन्दर जागरूकता उत्पन्न करता है। इस अवसर पर दिलीप तिवारी के निर्देशन 21 योग क्रियाओ का अभ्यास युवाओ को करवाया गया। योगाभ्यास के तहत युवाओ ने ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्ता-ुनवजयान,त्रिकोणासन,सहित कपाल भाति, अनुलोम-ंविलोम, भा्मरी, ध्यान सहित क्रियाये कराई गई । इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने
युवाओ को इस बात का संकल्प दिलाया कि वे यहॉ से योगाभ्यास सीख कर अपने अपने क्षेत्रो में जाकर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस के दिन इन योग क्रियाओ से जन जन को अवगत करावे। तथा आम जन को योग को दैनिक जीवन में शामिल करने का अनुरोध करे। उन्हाने युवाओ को जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करने की भी अपील की । जोशी ने इस अवसर पर युवाओ को, निर्मल भारत अभियान,स्वच्छ भारत अभियान, आदि योजनाओं  की जानकारी देते हुए कहा कि आप इन योजनाओ का भी अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करावे।कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ  अध्यापक हमीरसिंह महेचा ने युवाओ को कहा कि जिस प्रकार -झुठ बोलना पाप है,चोरी करना गुनाह है उसी प्रकार प्रकृति द्वारा प्रदत संसाधनो का अपव्यय करना भी पाप हे इसलिये हमे कल के लिए जल को बचाना होगा, पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए साथ ही इस मौके अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन सुरेश कुमार सैनी, विपिन पाण्डे, व्याख्यायता मोहन लाल,भैराराम ने भी अपने विचार प्रकट किये।

No comments:

Post a Comment