Thursday 9 June 2016

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुभारंभ स्वस्थ्य मां व स्वस्थ्य बच्चे के लिये हो गर्भवती की नियमित जांच -डाॅ. प्रियंका चौधरी


बाड़मेर, 9 जून। जननी की प्रसव पूर्व नियमित जांच सुरक्षित प्रसव में
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। नियमित जांच से गर्भकाल के दौरान होने
वाली जटिलताओं को दूर किया जा सकता हैं। यह जानकारी नगर सुधार न्यास की
चेयरमैन डाॅ. प्रियंका चैधरी ने गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बायतू में केयर्न एनर्जी, केयर एवं रचना
परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व
अभियान के शुभारंभ पर गर्भवती महिलाओं से कहीं। उन्होंने बताया कि
स्वस्थ्य मां व स्वस्थ्य बच्चे के लिये प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व
अभियान की पहल प्रदेष में शिशु मृत्युदर में कमी लाने एवं मातृत्व सेवाओं
में सुदढ़ीकरण करेगा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के आयोजन
से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान विशेषरूप से जटिल खतरों वाली संभावित
गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबल मिलेगा। आज बेटी बचाओ अभियान की
प्ररेणा से प्रदेष में बेटी व बेटे में भेद कम हो रहा हैं। बेटी जन्म पर
शुरू की गई शुभलक्ष्मी योजना को भी आगे बढ़ाते हुयेे मुख्यमं़त्री वसुंधरा
राजे ने राजश्री योजना की बजट में घोषणा की है। अब बेटी के जन्म से लेकर
उसकी 12 वीं तक की पढ़ाई के लिये सरकार 50 हजार रूपये देगी। उन्होंने कहा
कि हर माह 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व
दिवस अभियान में स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेषज्ञ की देखरेख में जांच हो।
इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र भाटिया, चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य निदेषालय जयपुर के नोडल अधिकारी डाॅ. उमेष शर्मा, डाॅ. हेमराज,
डाॅ. जगराम मीणा, डाॅ. रीटा भाटिया, डाॅ. श्रöा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक
श्री सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक श्री राकेश भाटी सहित कई लोग उपस्थित
थे।

No comments:

Post a Comment