Thursday 16 June 2016

वृहद स्तर पर कौशल विकास गतिविधियां संचालित करेंः नेहरा

मदन मरपल
बाड़मेर, 16 जून। जिले में  वृहद स्तर पर कौशल विकास गतिविधियां संचालित करें, ताकि अधिकाधिक लोगो  को प्रशिक्षण देने के बाद स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा सीमावर्ती इलाको  में  भी कौशल संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र चलाए जाए। कौशल प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के टेªडस को शामिल करने के साथ अधिकाधिक लोगो को इससे जोड़ा जाए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत कौशल विकास सेंटर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने जिले में कौशल विकास के लिए चल रही गतिविधियो  की समीक्षा करते हुए कहा कि आवासीय एवं नियमित रूप से चलने वाले प्रशिक्षण केन्द्रांे की तादाद बढाई जाए। इस दौरान जिला स्तरीय कौशल विकास समिति के जिला प्रबंधक मुकेशसिंह राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर जिले में मौजूदा समय में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से पांच सहयोगी संस्थाओ  के साथ प्रशिक्षण केन्द्रांे का संचालन किया जा रहा है। इसमें महिलाओ  को सिलाई प्रशिक्षण, मेकअप आर्टिस्ट, सीनियर सेल्स पर्सन, मेशन, सोलर होट वाटर सिस्टम के प्रशिक्षण शामिल है। उन्हांेने बताया कि सेड़वा में चल रहे प्रशिक्षण केन्द्र के साथ खारची में शुरू होने वाले नए प्रशिक्षण केन्द्र को आवासीय में परिवर्तन करने की कार्य योजना बनाई गई है। अब तक 1397 लोगो को विभिन्न टेªडस में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आरसेटी के जयप्रकाश सिंहल ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा के लाइफ प्रोजेक्ट के तहत अब तक 584 श्रमिकांे को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जबकि मौजूदा समय में 300 लोग प्रशिक्षण ले रहे है। बैठक के दौरान विभिन्न संस्थाआंे स्पेच शिक्षण समिति, श्योर, महिला मंडल आगोर, केयर्न उद्यमिता सेंटर के प्रतिनिधियांे ने कौशल विकास के क्षेत्र में उनकी ओर से संचालित की जा रही गतिविधियांे की जानकारी दी। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, लीड बैंक के अशोक कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

1 comment:

  1. Best No Deposit Bonus Codes in India - Herzamanindir.com
    5 steps1.Visit the official website of No Deposit India.
    Benefits of 출장안마 using a no herzamanindir deposit bonus.
    Benefits of using https://access777.com/ a no deposit https://deccasino.com/review/merit-casino/ bonus.
    Benefits of using a no deposit bonus.
    Online Sincere Accessory septcasino domain www.online-bookmakers.info

    ReplyDelete