Tuesday 7 June 2016

युवा जाट संस्कार शिविर 8 जून से

बाड़मेर। आदर्श जाट महासभा की ओर से प्रतिवर्ष होने वाले पांच दिवसीय युवा जाट संस्कार शिविर की तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी ने बताया कि 8 से 12 जून तक शिविर जाट विश्रामस्थली पुष्कर अजमेर में शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य संस्कारों के अभाव में युवाओं में ब-सजय़ते अपराध, नशावर्ति, संस्कारहीनता व चारित्रिक पतन के कारण देश
कमजोर हो रहा हैं। देश व समाज को मजबूत बनाने के लिए तथा युवा वर्ग को बुराईयों से दूर करने के लिए आयोजन हो रहा हैं। शिविर में हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद के अलावा जाट इतिहासकार व शिक्षाविद्शि करत करेंगे। इस दौरान कैरियर काउसंलर, मैमोरी गुरू व सकारात्मक सोच पर विद्वानों के व्याख्यान भी होंगे। योग, खेलकूद व आत्मरक्षा की जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएगी। इस कार्यक्रम के अतिथि पदमश्र आवार्ड श्रीमति कृष्णा पूनिया, मार्बल व्यवसाय श्री पाबुरामजी गिटाला, कर्नल नन्दकिशोर -सजयाका डिडवाना, संयोजक अभिनव राजस्थान डॉ.अशोक चौधरी, संयोजक मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा श्री जयवीर गोदारा, सीआई राजस्थान पुलिस  महिपाल जाट होगें। इस कार्यक्रम के स्वागतकर्ता प्रदेश अध्यक्ष युवा विंग आदर्श जाट महासभा  भंवर आंगणवा, सचिव जाट धर्मशाला हरिद्वार  भागीरथ नैण, महासचिव युवा विंग आदर्श जाट महासभा  अखाराम जुणावा, प्रदेश अध्यक्ष राजसू
विजयपाल राव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजसू  राजेश पोपावास, प्रदेश महासचिव आदर्श जाट महासभा खेराजराम सांगवा, युवा क्लासेज एवं हॉस्टल कुचामन निदेशक  महेन्द्र ग्वाला, सामाजिक कार्यकर्ता  ओमप्रकाश मुण्डेल नागौर, राष्ट्रीय महासचिव आदर्श जाट महासभा रामनारायण तरण, जोधपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष आदर्श जाट महासभा  भीयाराम माचरा, शारीरिक शिक्षक  रामनिवास सांगवा होगें। राजसू के किशोर कुमार ने बताया कि आज बाड़मेर, जालौर, सिरोही, सांचोर, धोरीमना, सिणधरी, बालोतरा सहित
सैकड़ो कार्यकर्ता आज ट्रेन, बस तथा निजी वाहनों से पुष्कर जाट समाज संस्कार शिविर में भाग लेने रवाना हुए। कुछ कार्यकर्ता कल भी जायेगें। शिविर पूर्णतयाः आवासीय,भोजन, आवास निःशुल्क रहेगा।




No comments:

Post a Comment