Sunday 19 June 2016

मतदाता सूचियो का पुनरीक्षण प्राथमिकता से करवाने के निर्देश


बाड़मेर, 19 जून। मतदाता सूचियो के पुनरीक्षण का कार्य प्राथमिकता से करवाए जाए। सहायक रिटर्टिंग अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ प्रत्येक घर में पहुंचकर मतदान सूचियो का पुनरीक्षण करें। इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में मतदाता सूचियो के शुद्विकरण संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि डुप्लीकेट, स्थानांतरित होने मतदाताओ को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार मतदाता सूचियो के शुद्विकरण का कार्य किया जाए। उन्हांेने कहा कि मतदाता सूचियो के पुनरीक्षण के तहत समस्त बीएलओ को 15 जुलाई तक घर-घर सर्वे का कार्य पूरा करना है। उन्हांेने सहायक रिटर्निंग अधिकारियो को आगामी चुनाव के दौरान अतिरिक्त मतदान केन्द्र स्थापित करने की जरूरत होने की स्थिति में पहले से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि गुगल पर संबंधित मतदान केन्द्र की स्थिति का भी पता किया जाए, अगर मतदान केन्द्र को सही रूप में चिन्हित नहीं किया गया है तो इसको दुरस्त करवाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि बीएलओ से संबंधित मतदान केन्द्र का नक्शा, फोटो, आधार भूत सुविधाओ संबंधित सूचनाएं भिजवाएं। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियो के पुनरीक्षण का कार्य प्राथमिकता से किया जाना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्हांेने इसके लिए संबंधित बीएलओ से संपादित किए गए कार्याें संबंधित रिपोर्ट भी लेेने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से मिले कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि बीएलओ को मानदेय के लिए राशि आवंटित होने पर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी एक सप्ताह के भीतर हस्तांतरित करने की कार्यवाही कराएं। उन्हांेने इसके उपयोगिता प्रमाण पत्र भी भिजवाने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment