Saturday 25 June 2016

जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणो की समस्याएं

मदन बारूपाल
बाडमेर, 25 जून। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियो को समाधान के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को ग्रामीणो ने पेयजल संकट,आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुलने, ग्रेवल सड़क बनवाने, शौचालयो का भुगतान नहीं मिलने समेत कई समस्याएं सुनाई। कुछ ग्रामीणो ने जिला कलक्टर शर्मा को अपनी परिवेदनाओ संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणो की समस्याओ के यथाशीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्हांेने आंगनबाड़ी केन्द्रांे संबंधित शिकायतांे के मामले मंे सरपंच को संबंधित केन्द्र खुलने एवं पोषाहार वितरित होने की स्थिति मंे ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति भेजने को कहा। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल को प्रकरण की जांच करवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्रामीणांे को पेयजल संकट का स्थाई समाधान करवाने का आश्वासन दिया गया। वहीं शौचालय निर्माण करवाने के उपरांत भी भुगतान नहीं मिलने के प्रकरण मंे मुख्य कार्यकारी एम.एल.नेहरा को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से मिलकर उनकी ग्राम पंचायत मंे हुए विकास कार्याें के बारे मंे भी जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment