Monday 6 June 2016

निजी बस पलटी दो की मौत 24 घायल

बाड़मेर। जिला मुख्यालय से करीब सौ किमी दूर बॉर्डर की सहरद में स्थित लीलमा स्टेशन के पास सोमवार दोपहर एक निजी बस का टायर फटने से पलट गई। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गडरारोड़ से मुनाबाव की तरफ जा रही एक निजी बस टायर फटने से पलट गई।
जिसमें करीब 25 यात्री सवार थे, बस पलटी खाने से यात्री घायल हो गए, घायलों को निजी वाहनों से पीएचसी गडरारोड़ पहुंचाया, जहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय चिकित्सालय रैफर कर दिया। हादसे में इस्लाम खान पुत्र लंगाखांन निवासी कुम्हारों का पार की मौके पर मौत हो गई। 
ऑवरलोडिग वाहन रोकने में पुलिस नाकाम
बाड़मेर में ओवरलोड वाहनों के कारण साल भर में कई ऐसे हादसे सामने आते हैं लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग की निजी वाहन मालिको से सांठ-गांठ के कारण बाड़मेर शहर से बॉर्डर इलाको तक ऐसे ओवरलोड निजी बस, टेम्पो आराम से भागते हुए नजऱ आ सकते हैं। पुलिस कई बार यह कह चुकी हैं कि ओवरलोडिंग को रोकने की कोशिश होगी और अभियान चलाया जाएगा लेकिन ये हादसे सारे दावों की पोल खोलते नजऱ आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment