Wednesday 29 June 2016

श्रीमद् भागवत कथा 30 जून से प्रारंभ


बाड़मेर। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन खादी भंडार के सामने, लक्ष्मी नगर, बाड़मेर में 30 जून से बाल व्यास श्री बांके बिहारी जी वृन्दावन वाले की ओर से प्रारंभ होगी।संगठक प्रभुदयाल शर्मा ने बताया कि बाल व्यास बांके बिहारी 30 जून को दोपहर 3 बजे से -शाम 6 बजे तक प्रतिदिन कथा करेंगे। कथा का समापन 7 जुलाई को होगा। प्रतिदिन प्रभातफेरी एवं हरीनाम संकीर्तन सुबह 5 बजे से होगा व श्रीमद्भा गवत पूजन सुबह 9 बजे प्रतिदिन होगा। पीले चावल बांटेः कथा के प्रचार-ंप्रसार व अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को श्री मद्भागवत कथा का लाभ हो इसके लिए लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी पुरा, इंदिरा नगर, इंदिरा काॅलोनी मौहल्ले
में संगठक प्रभुदयाल -शर्मा, राजेश -शास्त्री, दादा गुरू राम भईया, मूलाराम जाणी, नरसिंगाराम गौड़, प्रभू चौधरी, किशन गौड़ आदि ने मौहल्ले में लोगों को पीले चावल बांटकर कथा का प्रचार-ंप्रसार किया।

No comments:

Post a Comment