Wednesday 8 June 2016

सरकार की योजनाओं का लाभ दूरदराज की ढाणी में बैठे हर गरीब तक पहुँचे  बोहरा

राकेश जैन
बायतु  मुख्यालय पर स्थित समता भवन में जल परियोजना के शुभारंभ के बाद विशाल सभा को संबोधित करते हुए जयपुर सांसद व बाड़मेर जिला प्रभारी भाजपा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आम जनता के कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है इसका लाभ सभी को मिले चाहे वो गांव में बैठा हो या दूर दराज की ढाणी में जरूरत है उस व्यक्ति तक योजना की जानकारी देने की सरकार प्रयासरत है कि लाभार्थी के मेहनत का पैसा उनके ही मिले रामचरण बोहरा ने नरेंद्र मोदी वसुंधरा राजे द्वारा शुरु की गई योजनाओं का गुणगान करते हुए कहा कि मेरे पूर्वज बाड़मेर के विरात्रा के ही हैं जो बाद में जयपुर बस गए बाड़मेर की हर समस्या का समाधान करना मेरा फर्ज है विधायक कैलाश चौधरी ने सरकार द्वारा शुरु की गई अटल पेंशन योजना बीमा योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड महिला सशक्तिकरण सम्मानजनक सुरक्षा bpl महिलाओं के लिए उजाला के योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया सभा में कॉपरेटिव बैंक के md भवरदान ने किसानों की खरीब फसल केऋण बारे में कहा कि बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिया हर पंचायत मुख्यालय पर सुनिश्चित करने को कहा की ताकि किसानो को असुविधा नहीं हो
जयपुर सुपरफास्ट कटहरा बायतु में वह किराया कम करने का दिया आश्वासन
बाड़मेर से जयपुर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव बायतु में कराने वह किराया की कमी का पूरा प्रयास करने का भरोसा बायतु की जनता को जयपुर सांसद व बाड़मेर प्रभारी रामचरण बोहरा ने दिलाया उन्होंने कहा कि जब मेरे पूर्वजों का रिश्ता बाड़मेर की मिट्टी से हैं तो में प्रयास जरूर करूंगा उन्होंने स्थानीय विधायक की हर कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए काफी उर्जावान विधायक आपकी समस्याओं का वह भौगोलिक विषमता वाले क्षेत्र में हर व्यक्ति सुखी हो इसके लिए प्रयास करते रहते है इनकी हर समस्या के समाधान की मदद के लिए तत्पर हूं इस अवसर पर आगंतुक सभी मेहमानों को साफा पहनाकर स्वागत किया गया कानसिंह कोटड़ी बालाराम मूड कैलाश चौधरी आदि सभी जनताको संबोधित किया

No comments:

Post a Comment