Friday 10 June 2016

जिला कलक्टर ने सेड़वा में रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं


बाड़मेर, 10 जून। बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार रात्रि में सेड़वा पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल  के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियो को इसका त्वरित गति से निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

सेड़वा में आयोजित रात्रि चौपाल  के दौरान सेड़वा एवं आसपास की ग्राम पंचायतो से पहुंचे ग्रामीणो ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष बिजली,पानी एवं अन्य आधारभूत सुविधाओ संबंधित समस्याएं रखी। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रत्येक ग्रामीण की परिवेदना सुनते हुए संबंधित अधिकारियो को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चौपाल  के दौरान पेश की गई परिवेदनाओ पर की गई कार्रवाई से आगामी दिनो में सेड़वा के समीपवर्ती इलाके में होने वाली रात्रि चौपाल  के दौरान अवगत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। उन्हांेने इस दौरान विकास योजनाओ के बारे में भी ग्रामीणो को जानकारी दी। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान ग्रामीणो से अपने घर में शौचालय का निर्माण करवाने एवं उसका उपयोग करने की अपील की। इससे पहले उन्हांेने पूंजासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। साथ ही जानपालिया ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए तालाब निर्माण कार्य एवं टांका निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें को आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सेड़वा पंचायत समिति के विकास अधिकारी समेत कई जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment