Tuesday 7 June 2016

कल होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन


मदन बारूपाल  बाड़मेर, 07 जून। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 8 जून बुधवार को कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा। 
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 8 जून बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र आटी, रामसर में अटल सेवा केन्द्र चाडी, शिव में झणकली, बायतू में खींपसर, गुड़ामालानी में अटल सेवा केन्द्र गांधवकला, बालोतरा में बड़नावा, खनौड़ा, नयापुरा, नवोड़ा बेरा, भगवानपुरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बड़नावा, धोरीमन्ना में डबोई ग्राम पंचायत के लिए रामावि डबोई में, सिवाना में सावरड़ा, चौहटन में ग्राम पंचायत फागलिया, गंगासरा एवं गौड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र फागलिया में राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। उन्हांने बताया कि इसी तरह 9 जून को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र भादरेश, रामसर में भींडे का पार एवं सज्जन का पार ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भींडे का पार, शिव में कानासर, बायतू में खारड़ा भगतसिंह, सिणधरी में भूका भगतसिंह एवं लोहिड़ी के लिए अटल सेवा केन्द्र भूंका भगतसिंह, बालोतरा में दूधवा एवं खटटू ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र दूधवा, सिवाना में समदड़ी एवं समदड़ी स्टेशन के ग्राम पंचायत मुख्यालय समदड़ी, चौहटन में चौहटन, उपरला, केरनाडा एवं आटियां ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र चौहटन राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है। कल 

No comments:

Post a Comment