Tuesday 7 June 2016

बेटी बचाओं बेटी पढाओं पर विशेष जागरूकताशिविर आयोजित


जैसलमेर 07 जून, 2016 । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत, मोहनगढ  के सहयोग से केन्द्र सरकार की जन-ंकल्याणकारी योजनाओं में बेटी बचाओं, बेटी पढाओं जन-ंचेतना जागरूकता अभियान कार्यक्रम में महिला जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मोहनगढ  के संरपच दोस्त अली ने कहा कि लिंगानुपात में बढ  रहे अंतर के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए बच्चियों को गर्भ में ही भ्रूण परीक्षण करवाकर गर्भपात करवाने एवं भू्रण का लिंग परीक्षण करवाना दंडनीय अपराध बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, मोहनगढ  के चिकित्सा अधिकारी डा- के आर पंवार ने करते हुए बताया कि बेटी बोझ  नहीं वो तो अनमोल हैं, उसे बचाना हर मानव का मुख्य धर्म है। बेटा-ंबेटी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए उन्होने ग्रामीण महिलाओं को आव्हान किया कि बेटीयों को पढाओं, मजबूत व सशक्त बनाने की बात भी कही। साथ ही मिशन इन्द्रधनुष  टीकाकरण, शोचालय का उपयेग करने की आदत डालने, बालिका शिक्षा, स्वस्थ रहने के तरीको पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के0 आर0 सोनी ने करते हुए बताया कि केन्द सरकार की जन-ंकल्याणकारी योजनाओं स्वच्छ भारत अभियान, मिशन इन्द्रधनुष  टीकाकरण, बेटी बचाओं बेटी पढाओं , प्रधानमंत्री जन-ंधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवनज्योती बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री डिजिटल इंण्डिया योजना, प्रघानमंत्री स्किल इण्डिया योजनाओं इत्यादि पर सक्षिप्त जानकारी प्रदान की साथ ही सोनी ने बताया कि सरकार के साथ-ंसाथ अपन सभी मिलकर बेटीओं को पढाने, शिक्षित करने व अपने पैरो पर खड़े रहने एवं बचाने में जागरूक होकर आगे आने की बात कही। साथ ही विभाग द्वारा इस अवसर पर चलचित्र प्रदर्षन कर बड़े पर्दे पर
बालिका शिक्षा, महिला उत्पीड़न इत्यादि पर आधारित चलचित्र प्रदर्षन के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर गोपालराम सुथार, वार्ड पंच, धनष्याम सुथार-ंई मित्र, मोतीराम ग्राम सहायक, के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थें। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के 0 आर0 सोनी ने सभी आगुन्तको को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
                                          बेटी बचाओं-ंबेटी पढाओं पर शपथ
 भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, मोहनगढ  के सयुंक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र मोहनगढ  में लिंग भेद , लिंग चयन जो बेटियों के जन्म एवं जीवन के लिए खतरा पैदा करते को मिटाने के लिए व्यक्तिगत एवं सामुहिक रूप से हर संभव प्रयास करने व बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने का संकल्प दिलवाया गया।
                                           फोटो प्रदर्षनी बनी आकर्षण का केन्द्र- अली
  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर द्वारा ग्राम
पंचायत, मोहनगढ, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, मोहनगढ  के सहयोग से केन्द्र सरकारकी जन-ंकल्याणकारी योजनाओं स्वच्छ भारत अभियान, मिशन इन्द्रधनुष  टीकाकरण, बेटी बचाओं बेटी पढाओं , प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री डिजिटल इंण्डिया योजना, प्रघानमंत्री स्किल इण्डिया इत्यादि के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं एवं ग्रामीणों ने देखा और उसके माध्यम से जानकारी प्राप्त की। प्रदर्षनी पर दर्शायी   गयी जानकारी मय फोटो लोगो ने देखा और उसे अच्छा बताया।

No comments:

Post a Comment