Sunday 19 June 2016

राजस्व लोक अदालत शिविरो में 1187 प्रकरणो का निस्तारण

मदन बारूपाल
बाड़मेर, 19 जून। बाड़मेर जिले में शनिवार को विभिन्न स्थानो पर आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत शिविरो के दौरान 1187 प्रकरणो का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि शनिवार को उपखंड अधिकारी बाड़मेर ने भाड़खा एवं खारिया तला ग्राम पंचायत के लिए आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में 55 प्रकरणो  का निस्तारण किया। इसी तरह उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी में 3 प्रकरणो  का निस्तारण किया। इसी तरह तहसीलदार बाड़मेर ने 447, तहसीलदार सिणधरी ने 315 एवं धोरीमन्ना तहसीलदार ने 386 प्रकरणो  का निस्तारण किया।
आज यहां होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजनः बाड़मेर जिले में 20 जून को बाड़मेर ग्रामीण ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बाड़मेर ग्रामीण, शिव में हाथीसिंह का गांव, बायतू में नोसर, रामसर में  गुड़ामालानी में खारवा एवं भाखरपुरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भाखरपुरा, बालोतरा में अटल सेवा केन्द्र जसोल, धोरीमन्ना में सूदाबेरी, सिवाना में मेली, चैहटन में बामड़ला, शेरपुर, भैरूड़ी, ओगाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बामड़ला में राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।

No comments:

Post a Comment