Tuesday 7 June 2016

शंखेष्वर युवा ग्रुप सुरत द्वारा पानी की प्याउ का हुआ शुभारम्भ

कपिल मालू 
सुरत। भयंकर गर्मी से कपडा मार्केट में आने वाले टेम्पो चालकों ,मील लेबर,कोन्टेक्टर,आंगडिया मेन,व्यापारी आदि को मार्केट विस्तार पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए शंखेष्वर युवा ग्रुप  सुरत द्वारा मोटी बेगमवाडी स्थित राधाकृष्णा  टैक्स्टाइल मार्केट के प्रांगण में शितल जल की प्याउ का शुभारम्भ किया गया।शंखेष्वर युवा ग्रुप  सूरत के गणपत जैन व महेश लूणिया ने बताया कि हमारा मण्डल युवाओं का मण्डल हैं। हम सभी युवा मिलकर समाज सेवा,गरीब असहाय लोगो की मदद,गरीब बच्चो के स्कूल पुस्तको की व्यवस्था आदि कार्य में आगे बढ  रहे है।हर रविवार को हिल्स नर्सरी स्कूल के पास अनाथ लोगो को ताजा सब्जी वितरण के कार्य हेतु हर महिने 5000 रूपये मण्डल के द्वारा दिए जाते है।साथ ही गरीब बच्चों के पुस्तक व  कोपी के लिए भी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। राधाकृष्णा  टैक्स्टाइल मार्केट में रोजाना 50 कैम्पर ठण्डा फिलटर पानी की व्यवस्था करने का हमार मण्डल का लक्ष्य है।प्याउ शुभारम्भ के दौरान शंखेष्वर युवा ग्रुप के कपिल बोहरा,ललित बोहरा,जितेश  हालावाला,विकास वडेरा,राजु घीया,हितेष जैन,मनीष धारीवाल,कपिल धारीवाल,भरत बोथरा भावेश कोठारी,कपिल भंसाली,विक्की जैन, मुकेश बोहरा ,पवन जैन आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थें।

No comments:

Post a Comment