Wednesday 29 June 2016

नवनिर्मित जल संग्रहण ढांचों में बारिश का पानी देख ग्रामीणों ने जताई खुशी

बाडमेर, 29 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत नवनिर्मित जल संग्रहण ढांचों में बारिश का पानी जमा देख ग्रामीणों को खुशी का एहसास हो रहा है।
जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण (पं.सं. बाडमेर) अधिशाषी अभियन्ता तेजसिंह चौधरी ने बताया कि पंचायत समिति रामसर की ग्राम पंचायत सियाणी के राजस्व ग्राम भंवरलाई, लाबराऊ एवं चौथिया में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 75 टांके, 2 खडीन, 2 नाडी एवं 1 खेततलाई का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मानसून की पहली बारिश में नवनिर्मित जल संग्रहण ढांचों को आधे से ज्यादा पानी से भर दिया है। उन्होने बताया कि नवनिर्मित जल संग्रहण ढांचों में बारिश का पानी जमा देख ग्रामीणों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत सियाणी में लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था तथा पशुपालन में समस्या का सामना करना पड रहा था। काफी परिवारों को मीलों दूर चलकर पानी लाना पड रहा था। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत निर्मित जल संग्रहण ढांचों से इस समस्या से निजात दिलाकर लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तो की ही है साथ ही पशुपालन को भी बढावा मिला है। उन्होने बताया कि इन जल संग्रहण ढांचों के आसपास पौधारोपण की भी कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment