Monday 13 June 2016

सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मांगी क्षतिग्रस्त भवनो की जानकारी


बाड़मेर, 13 जून। आगामी समय में  दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय होने की संभावना के मददेनजर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने समस्त सरकारी विभागो  से क्षतिग्रस्त भवनो  की जानकारी मांगी है। ताकि आवश्यक होने की स्थिति में  उन भवनो  को चिन्हित कर गिराने की कार्रवाई की जा सके।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर ने बताया कि क्षतिग्रस्त भवनो  की जानकारी मंगवाने के साथ समस्त सरकारी भवनो  की छतो  की सफाई भी करवाने को कहा गया है। ताकि बारिश के पानी की छतो  से समुचित निकासी सुनिश्चित की जा सके। उन्हांेने बताया कि यदि जल भराव से किसी भवन के क्षतिग्रस्त होने की आशंका हो तो ऐसे भवनो  की भी सूची मांगी गई है। ताकि भवन को सुरक्षित रखने के तकमीने तैयार कर राज्य सरकार को सूचित किया जा सके। उन्हांेने समस्त विभागो  को उनके कार्यालय भवन की छतो  की सफाई करवाने संबंधित प्रमाण पत्र भी सार्वजनिक निर्माण विभाग को भिजवाने को कहा है।

No comments:

Post a Comment