Wednesday 8 June 2016

खेलों से सर्वांगीण विकास होता है-कैलाश चौधरी    

                  
थानाराम गोदारा                       
बायतु।क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसरिया में कोसरिया प्रीमियम लीग 2016 का प्रथम संस्करण 8 जून 2016 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद से अपने संबोधन में स्थानीय विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि खेलों से सर्वांगीण विकास होता है शरीर स्वस्थ एवं मन तरोताजा रहते हैं जिस देश में खेल के मैदान ज्यादा हो उस देश में अस्पतालों की संख्या कम होती है भारत में आदि काल से ही खेलों के प्रति लगाव है यही कारण है कि अपने जवानों की हिम्मत व स्पूर्ति का लोहा विश्व मानता है उन्होंने आह्वान किया कि बच्चों का पढाई के साथ नियमित खेल खेलने की आदत माता-पिता व गुरुजन शुरू से ही डालें ताकि वह दिनचर्या का हमेशा हिस्सा बना रहे                
प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया जिसमें पत्थर बाबा क्लब कवास विजयी रहा सरदार भगत सिंह क्लब सेवनियाला उपविजेता रही विजेता टीम को ट्रॉफी व 11000 रुपये उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 5100 रुपये विधायक के द्वारा दिए गए निर्णायक की भूमिका अशोक सारण वह मेहरा राम की रही तथा मैन ऑफ द सीरीज महेंद्र सिंह सेवनियाला रहे आयोजक कमेटी के मेंबर संकरा राम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

No comments:

Post a Comment