Monday 15 February 2016

विरात्रा वांकल माता का तीन दिवसीय मेला 20 से

इंद्र बरूपाल बाड़मेर
बाड़मेर। वीर विक्रमादित्य द्वारा स्थापित वांकलधाम वीरातरा माता का तीन दिवसीय मेला 20 फरवरी को अलसुबह मंगल आरती के साथ शुरु होगा। मेले को लेकर ट्रस्ट ने तैयारियां शुरु कर दी है।
वीरातरा माता ट्रस्ट के सचिव भैरसिंह सोढ़ा ने बताया कि वांकलधाम वीरातरा मेले में हजारों भक्त वीरातरा पहुंच कर वांकल माता के दरबार में धोक लगाकर मन्त्रते मांगेगे तथा सुखद भविष्य की कामना करेगे। वांकलधाम वीरातरा मंदिर में वर्ष में तीन बार विशाल मेलों का आयोजन होता है। इन मेलों में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों व अन्य राज्यों से भक्त आकर माता के दरबार में धोक लगाते है। संगमरमर के पत्थरो से बना वांकल माता के मंदिर को रोशनी से सजाया जा रहा है। वीरातरा माता ट्रस्ट द्वारा आने वाले यात्रियों के लिए भोजन, पानी, आवास, बिजली, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की जा रही है।


No comments:

Post a Comment