Sunday 14 February 2016

अरणेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

राकेश जैन
बायतु।मारवाड़ के लोकदेवता सिध्द श्री खेमाबाबा अरणेश्वर धाम स्थित हेमजी का तला में श्रद्दालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा !
खेमाबाबा व वीर तेजाजी महाराज के भजनों को सुनने के लिए भक्त देर रात तक जमे रहे !प्रसिद्द भजन सम्राट गजेन्द्र राव एन्ड पार्टी ने बढ़ कर भजनों की प्रस्तुतियाँ दी जिस पर भाव नृत्य व भवई नृत्य की में राष्ट्रपति से आवार्ड प्राप्त व देश विदेश में नृत्य की प्रस्तुति देने वाले नृत्य कलाकारों का थाली नृत्य मटकी नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा !इसी प्रकार स्थानीय भजन कलाकार महावीर चवदहिया द्वारा खेमाबाबा के भजनों के भाव में आकर भोपो ने ताजणो व साकलो के नृत्य ने पूरे पंडाल में बेठे भक्तो को झूमने को मजबूर कर दिया !इस भजन संध्या में पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी ,पूर्व बीसीसीआई चेयरमेन डूंगरा राम काकड़,समाजसेवी बांकाराम धतरवाल,पीजी कॉलेज बाड़मेर के अध्यक्ष भूराराम गोदारा,जिलाध्यक्ष भूराराम सारण,युथ कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह गोदारा,बायतू चिमनजी सरपंच भँवर लाल गोदारा ,गोमाराम पोटलिया सहित हजारो की संख्या में भक्त उपस्थित थे !इस कार्यक्रम का सञ्चालन ताजाराम बांगड़वा ने किया !इस दौरान निर्माणधिन मंदिर की बोलिया भी लगाई गई जिस पर भक्तो ने बढ़ चढ़कर बोलियो में भाग लिया !

No comments:

Post a Comment