Friday 5 February 2016

स्वावलंबन पूर्व प्रचार अभियान के अन्तर्गत आमंत्रण पैदल रेली आयोजित

जागरूक होकर युवा सरकारी योजना का लाभ ले -मेघवाल

बाड़मेर। भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-जैसलमेर द्वारा जिला प्रशासन/नेहरू युवा केन्द्र/श्योर संस्था/ग्राम पंचायत के ेसहयोग  धनाउ सीनीयर माध्यमिक विधालय से स्कूली छात्रो एंवम ग्रामीणो की स्वावलंबन एक नई पहचान की ओर विशाल रेली को धनाउ प्रधान भगवती मेघवाल ने हरीझन्डी दिखाकर रवाना किया ।रेली गांव के विभिन्न मौहल्लो से होते सभी ग्रामीणो को युवाओ द्वारा बीच-बीच मंे  मुख्य कार्यक्रम 5  फरवरी 16 में आने के पीले चावल एंवम आंमत्रण भी दिया ।
रेली में बेटी बचाओ बेटी पढाओ/डिजिटल इन्डिया/स्किल इन्डिया/सामाजिक सुरक्षा योजना/आजीविका मिशन/मंुद्रा योजना संबधित नारो के माध्यम से युवा इन योजनाओ की जानकारी भी प्रदान कर रहे थे। रेली में बी0ओ लतीफखां/प्राचार्य शंकरलालखोरवाल/घेवरचन्द/वाडपंच जसवीर सियाग/प्रकाशचन्द्र सामाजिक कार्यकर्ता सुजाराम मेघवाल/हनीफ खां/मोहम्बत सिंह /संजय जैन/भंवरसिंह/कन्हैयालाल ने भी शिरकत की ।
रेली पूरे गांव का चक्कर लगाकर वापिस स्कूल में सभा मंे परिवर्तित हुयी जिसमें रेली की मुख्य अतिथि प्रधान भगवती मेघवाल विकास योजनाओ का लाभ लेने के लिये युवाओ को जागरूक होने के साथ परिवार एंवंम ग्रामीणो  को भी सरकार की योजनाओ से जोडने के लिये भी प्रयास करने की अपील की । श्रमदान का हुआ  आयोाजन स्वावलबन एक नई पहचान की ओर के तहत धनाउ स्कूल के बाहर स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमें वार्डपंच  जसवीरसियाग /ग्राम सेवक लाखाराम/हनीफ खां/दौलत शर्मा/नरेन्द्र कुमार सहित अनेक युवाओ ने स्कूल के किनारे गंदगी को साफ किया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जसवीर सियाग ने कहा कि बीमारियो की मुख्य वजह गंदगी है । बाहर के अधिकारी आकर हमारे साथ स्वच्छता अभियान चलते है यह हमारे लिये अच्छी बात नही है । गांव के युवाओ को भविष्य में ना तो गंदगी
करनी है ना ही गंदगी करने देनी है । विशेष कर गांव के सार्वजनिक स्थलो को साफ करन ेका बीडा सब मिलकर उठाने का संकल्प लिया । गीत एंवम नाटक कार्यक्रम का आयोजन स्वावंलबन एक नर्ह पहचान की ओर अभियान के पूर्व प्रचार के तहत राष्टीय ख्यतानाम कलाकार जानकी गोस्वामी/पुष्करप्रदीप के दल ने मोडो की जानी मनमोहन की ढाणी स्कूल में सरकार की विभिन्न योजनाओ पर आधारित गीत एंवम नाटक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसे स्कूल के अलावा गांव के लोगो ने भी गीतो के माध्यम से सरकार की योजनाओ का संदेश प्राप्त किया ।  दस गांवो में हुआ प्रचार अभियान डीएफपी बाडमेर-जैसलमेर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से स्वांवलबन पूर्व प्रचार अभियान के तहत पिछले चार दिनो से धनाउ एंवम आस-पास के दस गांवो ेंमें केन्द्र एंवम राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी जन-जन तक पहुचाने के लिये विभिन्न माध्यमो से संदेश प्रदान किये गये ेअभियान में जैसलमेर इकाई के प्रमुख खीमराज सोनी ने लोगो को सरकार की योजनाऐं के प्रति जागरूक करने के साथ स्वच्छता एंवम बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ भी दिलवायी गयी । इस अवसर पर विभिन्न योजनाओ की प्रचार सामग्री भी वितरित की गयी ।

No comments:

Post a Comment