Saturday 27 February 2016

शिक्षा संबलन कार्यक्रम के तहत बायतू तहसीलदार संदीप अरोड़ा ने निरीक्षण किया।

बाड़मेर/बायतु। बाटाडू-क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदान मूढ़ की ढाणी में शिक्षा संबलन कार्यक्रम के तहत बायतू तहसीलदार संदीप अरोड़ा ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ना केवल शिक्षण कार्य की जांच की,बल्कि अंग्रेजी, हिंदी व अन्य विषयों से सम्बंधित सवाल-जवाब भी किए।

जानकारी के अनुसार तहसीलदार सुबह करीब ग्यारह बजे रामदान मूढ़ की ढाणी  स्कुल पहुंचे।सबसे पहले उन्होंने कक्षा पांच के विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की जांच की।इसके बाद कक्षा सात के विद्यार्थिंयों की क्लास ली। तहसीलदार ने हिंदी व अंग्रेजी विषय में पाठ पढ़ाया व वाक्य लिखवाएं।इस दौरान उन्होंने कई स्पेलिंग भी पूछी।विद्यार्थियों द्वारा धारा प्रवाह पाठ पढने एवं हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन सुनकर तहसीलदार ने ना केवल विद्यार्थियों को शाबासी दी, बल्कि सम्बंधित शिक्षक नवलकिशोर को बुलाकर उसकी भी तारीफ की।उन्होंने गणित के सवाल भी हल करवायें।वहीं कई कठिन सूत्र भी पूछे।जिनके जवाब सुनकर तहसीलदार संतुष्ट हुए।उन्होंने अन्य विषयों के अध्यापकों की भी सराहना की।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार संदीप अरोड़ा ने विद्यालय रिकार्ड, मिड-डे मील, शौचालय,सफाई व्यवस्था एवं पौधरोपण का भी जायजा लिया।उन्होंने विद्यालय के अनुशासन की भी तारीफ़ की।

No comments:

Post a Comment