Tuesday 23 February 2016

बायतु में करणी सेना ने कृषक राजपुत के ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने की मांग

राकेश जैन
बायतु।कृषक राजपुत के ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर करणी सेना के बायतु विधानसभा प्रभारी मनोहरसिंह गुगड़ी  के नेतृत्व मे नायब तहसीलदार साहब  को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया , करणी सेना द्वारा ज्ञापन देकर मांग की गयी कि 30 सितम्बर 2013को क्रमाक सख्या एक पर र्दज कृषक राजपुत परमार दईया कोटेचा खखड़ उदड़ चांदना तलादरा गुल आदि राजपुत समाज की उपजातीया को ओबीसी मे शामिल किया था जिसमे केन्र्द सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोई सशोधन नही किया गया है जिसके आधार पर बाडमेर शिव चौहटन सिवाना पचपदरा बायतु तहसिल स्तर ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किये थे जिले मे पचास प्रतीशत राजपुत कृषक है कृषि के अलावा आजीविका कोई साधन नही ईसमे से कुछ क्षेत्रो मे बरसात मौसम मे जमीन उपजाऊ होती है राज्य सरकार द्वारा ओबीसी प्रमाण पत्र बनने बद हो गये थे राजस्थान व अधिकारीता शासन विभाग के उप सचिव के पत्र क्रमाक ओबीसी आरएनडीफ सा न्या धि 416 2जनवरी2015 के अनुसार कृषक परमार राजपुत को ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर को निर्देश भी दिये जा चुके है ज्ञापन मे माग की गयी कि जिले के सभी तहसिलदार व सम्बधित अधिकारीयो को निर्देशित किया जावे कि वो राजपुतो के ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करावे और मांग नहीं माने जाने पर 7 दिन बाद उग्र आंदोलन किया जायेगा इस दोरान सेना के बायतु अध्यक्ष श्यामसिंह सिसोदिया  ,पचपदरा विधानसभा अध्यक्ष नरपतसिंह उमरलाई, पचपदरा उपाध्यक्ष शम्भुसिह पिन्डारण , पाटोदी ब्लाक अध्यक्ष अमरसिह भाटी ,
गिड़ा अध्यक्ष राजवीरसिंह, गिड़ा उपाध्यक्ष मनोहरसिंह सन्तरा ,बायतु संयुक्त सचिव श्रवणसिह पनावड़ा गिड़ा प्रसारमंत्री रामसिह चिड़िया, रामसिह भाटी खेतसिंह दूदवा ,धनसिंह सन्तरा, देरावरसिंह कानोड़ ,कानसिंह दूदवा, फतेहसिंह कानोड़, अमरसिह दूदवा, जेठूसिंह बायतु, गजेसिंह पनावड़ा ,माधुसिह बायतु ,प्रेमसिंह सेवनियाला, दलपतसिंह बायतु ,देवीसिह दूदवा, मालमसिंह कानोड़, नेपालसिंह नौसर राणसिंह बायतु आदि कई  समाज के युवा मोजुद थे ।

No comments:

Post a Comment