Monday 15 February 2016

अतिक्रमण पर एक बार फिर गिरी गाज।

राकेश जैन
बायतु -क्षेत्र की नगोणी धतरवालों की ढाणी  ग्राम पंचायत की 61 . 16   बीघा आगोर व गोचर भूमि पर काबिज अतिक्रमियों के खिलाफ सोमवार  को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाही करते हुए कच्चे-मकान बनाकर किये गए आगोर  व गोचर भूमि के अतिक्रमण को हटाकर अतिक्रमियों को बेदखल किया।लम्बे समय से चल रहे आगोर व गोचर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर  आखिर सोमवार  को जेसीबी चला दी।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को पुलिस की मदद लेकर आगोर व गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाते हुए अभियान को अंजाम तक पहुँचाया।नगोणी धतरवालों की ढाणी ग्राम पंचायत की 61 . 16  बीघा आगोर  व गोचर भूमि पर अतिक्रमियों दर्जनों कच्चे-पक्के  पत्थरों के कोट, झोपड़िया व टाके बना रखे थे।आगोर व गोचर भूमि पर लम्बे समय से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ओर से पूर्व में कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में यहां अतिक्रमण की बाढ़ आ गई लोगों ने यहां आकर अपने कब्जे जमा लिए ओर कच्चे व पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए।इसके बाद प्रशासन पर दबाव बना और61 . 16 बीघा आगोर व गोचर भूमि का सीमाज्ञान करवाया गया।इसके बाद सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही अमल में लाई गई।
इस दौरान बायतू तहसीलदार संदीप अरोड़ा, बायतु थानेदार मनोज मूढ़, आरआई राउराम गर्ग  ,सरपंच डूंगरराम काकड़  भूअभिलेख निरीक्षक गोमाराम पटवारी नन्दराम बायतु भीमजी पटवारी भीयाराम गोदारा   , सहित कई लोगों की मौजूदगी में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
 *यहां से हटाया अतिक्रमण÷सोनरो का वास , मेघवालो का वास मठ  पीछे, तेलियो व दर्जियो कि  कॉलोनी के पास की आगोर व गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाकर आगोर व गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
*कॉलेज  बनाना था प्रस्तावित÷ये आगोर व गोचर भूमि पूर्व में कॉलेज  बनाने के लिए प्रस्तावित थी।लेकिन लम्बे समय तक कोई  निर्माण कार्य नहीं होने से खाली जमीन पर भूमाफियों की पैनी निगाह पड़नी शुरू हो गई।उन्होंने खाली पड़ी आगोर  व गोचर भूमि खरीद-फरोख्त शुरू करते हुए लाखों वारे-न्यारे कर लिये।
क्या कहते हे अधिकारी 
हमने राजकीय महाविद्यालय की आवंटित  व आई टी  भूमि से पूरा अतिक्रमण मुक्त किया गया मंगलवार को इसका सीमा ज्ञान किया जायगा जो पक्के निर्माण हे उनको नोटिस जारी कर दिया है शीध्र ही करवाही होगी 

No comments:

Post a Comment