Thursday 25 February 2016

सशक्त संगठन से ही ग्राम विकास सम्भव है- वशिस्ठ

सरूप प्रजापत
गिड़ा 25 फऱवरी। सशक्त संगठन ही ग्राम विकास मे सहायक सिद्ध हो सकता है यह बात एमपॉवर के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक विमल चंद वशिस्ठ ने सोसाइटी टू अपलिफ्ट रूरल इकॉनोमी(श्योर)एंव एमपॉवर बायतू के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय ग्राम संगठन आमुखीकरण प्रशिक्षण के समापन पर गुरुवार को अटल सेवा केंद्र खिपसर मे कही।
श्योर के परियोजना समन्वयक कानाराम प्रजापत ने बताया कि प्रशिक्षण मे गोपाल ग्राम संगठन खिपसर एव महादेव ग्राम संगठन साइयो की ढाणी(रतेऊ) की कुल 48 महिला सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण मे समूह संचालन,आजीविका कार्य, ऋण लेन देन, संगठन विकास, बालिका शिक्षा, ग्रामीण समस्याओ सहित महिला सशक्तिकरण विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह का दो दिवसीय प्रशिक्षण गिड़ा मे भी हुआ जिसमे 22 सदस्यों ने भाग लिया।
गोपाल ग्राम संगठन खिपसर की अध्यक्ष् रूपो देवी ने संभागियों को समूह मूल्यांकन चार्ट पर ग्रेडिंग कर समझ विकसित की।परियोजना समन्वयक कानाराम प्रजापत,टीम लीड़र नारायणराम,विरधाराम ने संदर्भ सेवाएं दी। इस अवसर पर सवाईराम,पाबूराम,मोहनराम,रावताराम ने भी सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment