Friday 14 October 2016

 शीघ्र  विकसित होगी बाडमेर की  जीरा मण्डी

बाड़मेर 14 अक्टूबर। मण्डी समिति के प्रषासक एंव अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश बिष्नोई ने षुक्रवार को मण्डी समिति के विकास कार्यो एंव जिन्स विषिश्ट जीरा मण्डी के विकास के सन्दर्भ मे विस्तार से समीक्षा की।  बिष्नोई ने बताया कि मण्डी समिति द्वारा प्रस्ताव संख्या 02 छ जुलाई 2015 द्वारा मुख्य मण्डी प्रांगण बाडमेर में स्थित रिक्त 14 बीघा भूमि को जीरा मण्डी हेतु आरक्षित की गई थी, जिस पर विपणन बोर्ड जयपुर की तकनीकी समिति की बैठक 06 नवम्बर 2015 में लगभग 14 बीघा भूमि पर 77 भूखण्ड दुकान मय गोदाम साईज 16 गुणा 60 वर्ग फुट साईज के चिन्हित किये गये है। सचिव डाॅ झब्बरसिंह ने बताया कि जीरा मण्डी प्रांगण में आधारभूत सुविधाऐ विकसित करने हेतु मण्डी समिति की बैठक 04 अगस्त 2016 में जीरा मण्डी के लिये प्रस्ताव पारित कर वर्श 2016-17 मंें राषि रू. 81.24 लाख के बजट स्वीकृति के प्रस्ताव निदेषालय कृषि विपणन को भेजे गये है। उक्त बजट से चाहर दिवारी मय गेट एण्ड चेक पोस्ट निर्माण कार्य, प्याउ निर्माण कार्य, टाॅयलेट ब्लाॅक निर्माण कार्य, क्योस्क निर्माण कार्य, आन्तरिक सीसी रोड निर्माण कार्य, वाहन पार्किंग निर्माण कार्य, लेबर षेड निर्माण कार्य, केन्टिन बिल्डिंग आदि निर्माण कार्य करवाये जाने प्रस्तावित है।  प्रषासक बिष्नोई ने सचिव को निर्देषित किया कि षीघ्र ही बजट स्वीकृति प्राप्त कर वांन्छित कार्य करवाये जावे।

मण्डी षुल्क में 82 प्रतिशत की वृद्वि-

प्रषासक बिष्नोई ने विभागीय समीक्षा करते हुऐ बताया कि वर्तमान में मण्डी समिति को मण्डी षुल्क से गत वर्श 2015-16 के मुकाबले वर्श 2016-1
7 में 82 प्रतिषत की वृद्वि रही है। वर्श 2016-17 में कुल 5 करोड से अधिक आय का अनुमान है। प्रषासक ने सचिव को नियमन कार्यो को तत्परता लाने के निर्देष दिये।

सामाजिक सरोकार सम्बन्धी योजनाओ में तेजी लावें-

प्रषासक बिष्नोई ने सचिव को निर्देषित किया की कृशक साथी योजना एंव महात्मा ज्योतिबा फुले एंव किसान कलेवा योजना में अधिक से अधिक आमजन एंव हम्मालो को लाभाविन्त करें। सचिव ने बताया कि राजीव गांधी कृशक साथी योजना अन्तर्गत वर्श 2016-17 में कुल 12 प्रकरणों में 10.25 लाख  एंव महात्मा ज्योतिबा फुले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना में कुल 02 प्रकरणों में 7 हजार की हजार की सहायता राषि प्रदान की गई। साथ ही किसान कलेवा योजना में वर्श 2016-17 में कुल 17123 कृशको,हम्मालो को लाभाविन्त करते हुऐ कुल रू. 4,15,080/- व्यय किये गये।

Thursday 13 October 2016


बाड़मेर रिसोर्स सेंटर प्रदेष मंे अभिनव पहल- गोयल

योजनाआंे एवं विविध पहलूआंे पर आधारित स्थाई प्रदर्षनी का हुआ उद्घाटन
बाड़मेर 13 अक्टूबर। जिला मुख्यालय बाड़मेर रिसोर्स सेंटर के जरिए प्रदेष मंे पहली मर्तबा अभिनव पहल की गई है। इससे आमजन को जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं युवाआंे को केरियर संबंधित जानकारी भी मिल सकेगी। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर रिसोर्स सेंटर मंे जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं विकास के विविध पहलूआंे पर आधारित प्रदर्षनी के उदघाटन के अवसर पर यह बात कही। प्रभारी मंत्री गोयल ने कहा कि प्रदेष मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय से नवाचार के तहत अच्छी पहल की गई है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर रिसोर्स सेंटर मंे आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित की जाए, ताकि वृहद स्तर पर आमजन तक जन कल्याणकारी योजनाआंे की पहुंच सुनिष्चित की जा सके। इस दौरान प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि बाड़मेर मंे इस तरह की अच्छी षुरूआत की गई है। एक ही छत के नीचे सारी सुविधाआंे के साथ आमजन एवं युवाआंे को जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर षर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महेष पनपालिया, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, चंदनसिंह भाटी, सिगोड़िया सरपंच हनुमान बेनिवाल, हिन्दूसिंह तामलोर, मुकेष मथराणी,तेजदान चारण समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर आईईसी अनुभाग प्रभारी मदन बारूपाल ने बाड़मेर रिसोर्स सेंटर की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि षुरूआती दौर मंे बाड़मेर जिले के विविध पहलूआंे, विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर आधारित स्थाई प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके उपरांत द्वितीय चरण मंे केरियर काउंसलिंग सेंटर, एक ही छत के नीचे ई-मित्र, आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड तथा विभिन्न सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने का समन्वित प्रयास किया जाएगा। इसी तरह ई-लाइब्रेरी,आईईसी गतिविधियांे के लिए सोशियल मीडिया सेंटर के अलावा टोल फ्री नंबर पर जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।

अवैध शराब के 630 कार्टून बरामद

हरियाणा निर्मित है षराब,ड्राईवर फरार
बालोतरा 13 अक्टूबर। मुखबीर की सूचना पर बालोतरा पुलिस को भारी मात्रा में अवैध को जब्त करने में सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक डाॅ गगनदीप सिंघला ने बताया कि गुरूवार को 10.00 बजे के करीब जरिये मुखबिर सूचना मिली कि बालोतरा कस्बे के पास मनणावास चैराहा से आगे मेगा हाईवे पर चामुण्डा होटल नामक ढाबे के पास में एक टैंकर के नंबर आरजे19 जीए 0592  खड़ा है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब हो सकती है, जिस पर थाना हाजा से थानाधिकारी बालोतरा निरंजनप्रतापसिंह मय जाब्ता रोषनसिंह उनि, मोहनलाल हैड कानि., विद्याधर कानि., सुरेन्द्र कुमार कानि., खंगाराराम कानि.,मनीष कानि., मय सरकारी वाहन मय चालक शोभाराम कानि. मौके पर जाकर टैंकर को चैक किया जाकर तलाषी ली गई तो उसमें 630 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब के हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रान्ड की शराब भरी हुई पाई गई। टैंकर से थोड़ी दूरी पर एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस पार्टी को देखकर हाईवे की दुसरी तरफ बबुल की घनी झाड़ियों में भाग गया। टैंकर के मालिक का नाम प्रेमचन्द पुत्र रघुनाथराम जाति विश्नोई निवासी एकल खोरी, थाना औसियां जिला जोधपुर होना पाया गया। 

Wednesday 12 October 2016

पचास नंदघर के रूप में बाड़मेर को नयी पहचान देने के लिए तैयार 


बाड़मेर। वेदान्ता फाउंडेशन और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों से नए युग के डिजिटल आंगनवाड़ी, पचास नंदघर के रूप में बाड़मेर को नयी पहचान देने के लिए तैयार हो चुके हैं। शीघ्र ही नई पीढ़ी के इन का औपचारिक उद्घाटन किया जायेगा, लेकिन उससे पूर्व, ये नंदघर स्थानीय युवा शक्ति के उत्साह से लाभान्वित हो रहे हैं।   स्थानीय महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्राओं ने शनिवार को अटल सेवा केंद्र  कवास, अलानियों की ढाणी और बालिका विद्यालय बायतु के निकट स्थित नंदघरों में वॉलंटियर कार्यक्रम के अन्तर्गत नन्हें मुन्नों के साथ अपना ज्ञान और अनुभव बांटने का बीड़ा उठाया है। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा टीपू, अणची और चम्पा के लिए नंदघर के बच्चों के साथ बिताये गए पल नए अनुभव को देने वाले साबित हुए।  वालंटियर कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय के बीच आंगनवाड़ी के आधुनिक स्वरुप के लिए सहभागिता को बढ़ाना है।    माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत, महिलाओ कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता, मातृ एंव बाल स्वास्थ्य में सुधार के विज़न के साथ; वेदांता और महिला एंव बाल विकास मंत्रालय की साझेदारी में 11 राज्यों में 4000 मॉडल आंगनवाड़ी "नंदघर" का निर्माण करेगी। इस क्रम में पचास नंदघर का पहला क्लस्टर बाड़मेर जिले में सबसे पहले निर्मित किया जा चुका है।
इमारत को ही सीखने का साधन बनाने और बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए नंदघर में टी.वी. के ज़रिए जीवंत शिक्षण की सुविधा भी होगी। प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए नंदघर के प्रत्येक क्लस्टर में बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली स्त्रियों के लिए मोबाइल स्वास्थ्य वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। नंदघर परियोजना राष्ट्र निर्माण में वेदांता की प्रतिबद्धता का हिस्सा है जो भारत में किसी भी कंपनी द्वारा सबसे बड़ी समुदाय निवेश परियोजनाओं में से एक है।