Wednesday 30 September 2015

स्वच्छ भारत अभियान के तहत निकली विशाल रैली

बायतु कस्बे में हाई स्कूल प्रांगण से स्वच्छ भारत अभियान के तहत एसडीऍम वीरेंद्र सिंह ने स्वच्छता की विशाल छात्र-छात्राओं की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।कस्बे के मुख्य बाजार पुलिस थाना पंचायत समिति सहित कई मार्गो से होते हुए रैली निकाल कर शौच मुक्त के नारे लगा कर स्वच्छता का सन्देश दिया।इस मौके पर बायतु विकास अधिकारी मनवीर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

भाजपा का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शिविर का समापन का आयोजन

बायतु। पण्डित दीनदयाल उपाघ्याय महाअभियान प्रशिक्षण झरखेश्वर महादेव मन्दिर कुम्पलिया गांव् में भाजपा का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शिविर का समापन का आयोजन किया गया।शिविर में बायतु गिड़ा पाटोदी बीजेपी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शिविर में कार्यकर्ताओं को बीजेपी के सिद्धान्तों के बारे विस्तृत से जानकारी दी गई।आज समापन समारोह में बायतु विधायक कैलाश  चौधरी उदयपुर वाटिका विधायक शुभकरण मूढ़ ,सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी भाजपा के वरिष्ट नेता बालाराम मूढ़ मंडल अध्यक्ष सहित बीजेपी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बाईट- कैलाश चौधरी विधायक बायतु
पंडित दीनदयाल उपाघ्याय भाजपा का दो दिवसीय वक्ता प्रशिक्षण  का आयोजन किया गया।कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया जाता है।शिविर में बीजेपी का देश में क्या योगदान बीजेपी के सिद्धान्तों के बारे में बीजेपी कार्यकर्ताओ को जानकारी दी गई।भारत सरकार का ये उद्देश्य है की भारत एक सोने की चिड़िया बने भारत गुरु बने  ये हमारी बीजेपी पार्टी का उद्देश्य है

Tuesday 29 September 2015

दादा ब्रह्मसर बुलाई दे आवन री मारी मर्जी



बाडमेर 29 सितम्बर। भाद्रवा पुर्णिमा के पावन अवसर पर कुषल दर्षन मित्र मण्डल की ओर सेे 1 दिवसीय बाड़मेर-ज्ैासलमेर से लौद्रवपुर-ब्रह्मसर दादा गुरूदेव दर्षन यात्रा का आयोजन किया गया। कुषल दर्षन मित्र मण्डल के राजू वडेरा व कपिल मालू ने बताया कि सोमवार पूनम के उपलक्ष में बाड़मेर,लौद्रवपुर, ब्रह्मसर तीर्थ की यात्रा करायी गयी। मालू ने बताया कि संघ बाड़मेर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे लौद्रवपुर तीर्थ पहुंचा जहां पाष्र्वनाथ दादा के दर्षन कर पूजा अर्चना की गई और मनोकामना पूर्ण करने वाला कल्पवृक्ष,अधिष्ठायक नागदेवता,प्राचीन रथ सहित अधिष्ठायक घंटाकर्ण महावीर देव व दादा गुरूदेव के दर्षन वंदन का लाभ लिया। इस अवसर पर षान्ती स्नात्र महापूजन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकार प्रकाष पारख एण्ड पार्टी ने पूजन में पाष्र्वनाथ दादा के भजनो की प्रस्तुतियां देकर झुमने पर मजबुर कर दिया। पूजन के पष्चात संघ लौद्रवपुर से ब्रह्मसर की ओर प्रस्थान कर गया। गुरूभक्त पुखराज म्याजलार ने बताया कि दादा जिन कुषलसूरी गुरूदेव के चरण पादुकाओं के आगेें महापूजन का आयोजन किया गया। पूजन के दौरान सूरत से आये गायक राजू पारख द्वारा प्रस्तुत भजन दादा ब्रह्मसर बुलाई दे आवन री मारी मर्जी एवं अषोक बोथरा दारा पूनम का है दिन दादा आज थाने आणो है भजन पर भक्त जमकर झुमे। षाम को तीर्थकर विमलनाथ भगवान और दादा जिनकुषल गुरूदेव की आंगी रचाई गई तथा गुरूदेव का सामुहिक इक्कतीसा का पाठ का आयोजन हुआ।

...हो सकता है रिकार्ड रूम ही जला दिया जाये-जैन

उच्च स्तरीय जांच हो,दोशियो को सज्जा मिले

भाजपा नही चाहती जांच,बोर्ड को बदनाम करना चाहती है


बाड़मेर 29 सितम्बर। नगरपरिषद में आधा दर्जन के करीब मुकदमो के बाद ताले लगे कर्मचारी गायब हैं जनता परेशान आयुक्त  से लगाकर सभी अधिकारी गायब लगभग नगर परिशद् के बन्द से हालात नजर आ रहे है। ये बात बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पत्रकारो से रूबरू होते हुए पत्रकार वार्ता में कही। उन्होने कहा कि दो वर्श पहले ही मेने कहा कि नगर परिशद् में भ्रश्टाचार हो रहा है तब मुझ पर आरोप लगाये गये थे की वो महिला सभापति को काम नही करने देना चाहते है। आज परते खुल रही है,सरकारी जमीनो पहाडो,वनो सहित कई तरह की जमीनो के फर्जी पट्टे बने और दलालो के मार्फत जमीन भुमाफियाओं के पास गई। जैन ने कहा कि कुछ फाईले नही परिशद् से करीब 1500 से 2000 फाईले गायब है जिसका प्रष्न विधानसभा में भी उठाया था। इस भ्रश्टाचार को उस वक्त ही रोका गया होता तो आज ये दिन नही आते। जैन ने कहा कि नगर परिशद् के मामलो की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये और जो दोशी है उन सब को सजा हो और जनता को राहत मिले। जैन ने कहा कि फाइले गायब होना बडा मसला। पैसे जमा करवा कर अब नाटक किया जा रहा हैं कि हस्ताक्षर उनके नही हैं। जांच प्रभावित करने के लिए यह पूरा षड्यंत्र रचा जा रहा है और खानापूर्ति की जा रही हैं और इसमें दोशीयों को  बचाया जा रहा हैं जो पूरे घोटाले में लिप्त हैं।
कम्प्यूटर जलाने का मामला दर्ज हुआ इसमें पूरी साजिश- कम्प्युटर जलाने का मामला जो हुआ वो षाजिष के तहत हुआ। उन्होने आषका जताई की हो सकता है की कुछ समय बाद रिकार्ड रूम में ही आग लगा दी जाये, क्योंकि जो घोटाले हुए उनकी परते अब खुलने लगी है। कम्प्युटर जलाने वाले मामले को भी दबाने की कोषिष की जा रही है। उन्होने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो नही चाहती की जांच सही हो,भाजपा चाहती है काम नही हो जिससे ये बोर्ड बदनाम हो।
विद्युत उपकरण खरीद में करोड़ो का घपला- शहर में विद्युत पोल से ज्यादा लाईट्स खरीदी गई हैं और उसमें बिल भी पास कर दिये गये अगर इसमें उच्च स्तरीय की जांच हो तो कई लोग बेनकाब होगे। बीजेपी के नेता जानबूझ कर इसमें कार्रवाई नही होने दे रही हैं,उसका निषाना इस बोर्ड को बदनाम करना
उच्च न्यायालय के आदेश हवा हुए-सफाई सहित कई मामलो दायर याचिका के फैसले की भी पालना नही हो रही है। षहर के हालात खराब है,सफाई नही हो रही है लोगो के दैनिक कार्यो के लिये भटकना पड रहा है अधिकारी और कर्मचारी परिशद् में नही बैठ रहे है। कोई जबाब देेने वाला नही है। जैन ने कहा कि जो बदमाशी में लिप्त सभी के खिलाफ कार्रवाई हो। भूमाफिया और बदमाश बचाये नहीं जाने चाहिए।
हो सबकी जांच तो खुले राज-1468 बहुचर्चित खसरा में बडी बडी बातें करने वाले जिला प्रशासन ने 1462 में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को कैसे सहन कर लिया ? जबकि कई लोगो ने कलक्टर से कमिश्नर तक शिकायत भी लेकिन उसे जानबूझ कर नजरअंदाज किया जा रहा हैं। दमाराम माली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना गलत। षहर में ओर भी कई माॅल बने हुए उन पर कार्यवाही क्यों नही की जा रही। ये मामला र्दुभावना से प्रेरित कर किया गया है।
पूर्व आयुक्त ने क्या कार्य किया बताये-धर्मपाल जाट ईमानदार थे लेकिन काम क्या किया शहर में ? सिवाय खाद्य सुरक्षा योजना में गरीबो के नाम काटने के। मुझ पर आरोप लगाया कि मैंने शिकायत कर उन्हें हटवाया यह पूरी झूठी खबर फैलाई गई। अधिकारियो को बीजेपी नेताओ के द्वारा काम करने से रोका जा रहा हैं ताकि बोर्ड को बदनाम किया जाए।
आईएचएसडीपी योजना में हो सभी वार्डो में जांच- आईएचएसडीपी योजना में पूरा घपला हुआ लेकिन केवल एक वार्ड को टारगेट कर निशाना बनाया जा रहा हैं। जांच स्पष्ट होनी चाहिए और बाहरी अधिकारी के द्वारा होनी चाहिये। उन्होने कहा कि नगर परिशद् के कर्मचारीयों द्वारा नही बाहरी एजेन्सी द्वारा जांच हो जिससे निश्पक्ष जांच हो सकेगी।
उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन की मांग- जैन ने कहा कि नगर परिशद् के मामलो में उच्च स्तरीय जांच कमेटी की मांग जिला कलक्टर से करते है। उन्होने कहा कि पुरे मामलो की निश्पक्ष जांच हो जिससे भुमाफिया छुटे नही,दोशियों को सजा हो ताकि बाड़मेर का रूका हुआ विकास फिर से प्रारम्भ हो सके।

Saturday 12 September 2015

निः शुल्क परामर्श शिविर आज



बाड़मेर। लायंस क्लब बारमेर व् हिमालय ड्रग कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान में निः शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन सेवा सदन बाड़मेर में  सुबह 9बजे से शाम 2बजे तक रखा गया है।क्लब अधयक्ष राधेश्याम मुंदड़ा ने बताया की शिविर मे आयुर्वेदिक के प्रसिद्ध डॉ पंकज विश्नोई अपनी सेवाएं देंगे।शिविर में जोड़ो के दर्द,गठिया,कमर दर्द,सायटिका,उठते बैठते समय हड्डियों में आवाज आना, गैस, पेट की समस्याओ, माइग्रेन, स्त्रीरोग, सफेदपानी आना, चर्म रोग, बालो की समस्या, जैसे झड़ना,गंजापन आदि का इलाज किया जायेगा।तथा ब्लड शुगर जाँच निः शुल्क की जायेगी व् पथरी का इलाज विशेष तरीके से  किया जायेगा।

Friday 11 September 2015

पर्वाधिराज पर्युशण पर्व के दूसरे दिन दिखा श्रद्धालुओं में उत्साह परमात्मा की अंगरचना देखने उमड़ी भीड़

 कपिल मालू
बाड़मेर, 11 सितम्बर। पर्वाधिराज पर्युशण महापर्व के दूसरे दिन षहर के विभिन्न जिनमन्दिरों में दर्शन -पूजन एवं उपाश्रयों में प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आया तथा हर मंदिर में भीड़ नजर आई  गुरूभक्त अशोक धारीवाल व कपिल मालू ने बताया कि पर्युशण के अन्तर्गत दूसरे दिन कल्याणपुरा स्थित दादावाड़ी में दादागुरूदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया। पूजन में श्रद्धालुओं द्धारा दादा गुरूदेव के गुणगान किए गए। शाम को चिन्तामणी पाष्र्वनाथ एवं दादा गुरूदेव की हीरों -पन्नों से भव्यातिभव्य अंगरचना की गई जिसे देखने के लिए देर रात तक मंदिर में भक्तों भीड़ लगी रही दादा गुरूदेव के पूजन के दौरान लूणकरण गोलेच्छा, भूरचंद संखलेचा स्टील, अशोक धारीवाल, केवलचंद छाजेड़, मांगीलाल बोहरा, राजू वडेरा,रतनलाल सिंधवी ,भरत छाजेड,कपिल लूणिया सहित कई गुरूभक्त उपस्थित थे।



                                             

रेलवे अंडर ग्राउंड बनाने की स्वीकृति


बायतु:-कवास से बायतु रेलवे के बीच पांच रेलवे समपार की स्वीकृति जारी हो चुकी है।बायतु व कवास के बीच लम्बे समय से चल रही मांग को पूरा करने की सौगात मिल चुकी है।निम्बाणियो की ढाणी,गोदारों व बलियारो की ढाणी,लाधाणियों की ढाणी तथा बायतु रेलवे स्टेशन के पास अंडर ब्रिज(पास)की स्वीकृति मिल चुकी है।इस सम्बन्ध में शुक्रवार को अधिशाषी अभियन्ता अमृतलाल,मंडल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा,समाजसेवी पन्नाराम सारण,शंकरलाल सारण,छात्र नेता जगदीश डुडी,राकेश बेरड तथा पीडब्लूडी अशिकारियो व विधायक कैलाश चौधरी सहित निरक्षण किया।

बालक माँ की गोदी में उत्थान व पतन खेलते है:- शर्मा



बालक को विद्यालय में घर जैसा वातावरण व अपनत्व मिलेगा तो बालक का विकास स्वतः 

ही होगा। जितना शिक्षक समर्पण होगा उतना बालक के जीवन में निखार आएगा। बालक 

जैसा देखता है वैसा सोचता है और जैसा सोचता वैसा व्यवहार करता है इसलिए अपने 

घरों में श्रेष्ठ महापुरूषों के चित्र होने चाहिए। सुबह उठते ही बालक को 

मधुर भजन सुनने को मिलेगा तो बालक का पूरा दिन व्यवस्थित होगा। और बालक 

ने उठते ही जिस भजन को सुना उनके शब्द दिनभर बालक दिमाग में रहेंगे। और 

वैसा विचार करेगा। परिवार संस्कार की सबसे बड़ी पाठशाला होती है। माँ की 

भूमिका न केवल बालक के जीवन अपितु परिवार में महत्वपूर्ण होती है। बालक का 

मन व स्वास्थ्य की चिन्ता तो माँ करती है लेकिन को मनुष्य बनाने की आवश्यकता है। 

माँ जैसा चाहेगी वैसा बालक का निर्माण कर सकती है। ये विचार आदर्श विद्या मन्दिर 

बायतु के मातृ शक्ति सम्मेलन में  बतौर मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती के  

क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान राधेश्याम शर्मा ने व्यक्त किये। 

              कार्यक्रम का प्रारम्भ मंचासीन महानुभावों द्वारा माँ शारदा के समक्ष 

दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रधानाचार्य बलदेव व्यास ने अतिथियों का परिचय करवाकर 

विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

                        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गैरों देवी प्रधान बायतु ने कहा 

कि माँ शब्द में ही ममता का भाव होता है माँ शब्द के उच्चारण मात्र से आत्मा 

में शान्ति की अनुभूति होती है। तथा बालक के सर्वांगीण विकास में माँ की 

महत्वपूर्ण भूमिका होती है। माँ व बालक का मन हमेशा एक होता है जैसे ही 

बालक पर किसी प्रकार का संकट या कठिनाई होती है तो माँ को स्वतः ही महसूस 

होगा कि मेरे बालक को किसी प्रकार परेशानी है। और वह उसका हल निकालती है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती बाली देवी ने कहा कि हम जिस प्रकार के बालक का 

निर्माण करना चाहते है उसकी तैयारी हमें बालक के गर्भावस्था से ही करनी 

होगी। बालक माँ के गर्भ में जो बाते सीखता है वो अपने व्यवहार में भी 

वही अपनाता है। इसलिए माँ को बालके के गर्भावस्था से अच्छा सुनना, अच्छा 

देखना व अच्छा करना चाहिए। हम सामान्यतः बालक शारीरिक विकास का ध्यान तो 

गर्भावस्था से ही रखते है लेकिन जब तक मानसिक व बौद्धिक विकास का भी ध्यान शुरू 

से नहीं रखा तो जैसा हम चाहते वैसा निर्माण करना सम्भव नहीं होगा। इसलिए 

गर्भावस्था से ही बालक के शारीरिक , मानसिक व बौद्धिक विकास पर हमें ध्यान देना 

होगा। 

                 स्थानीय समिति की सदस्या श्रीमती  सीमा चैधरी ने कहा कि बालक जैसा बनना 

चाहता हमें वैसा वातावरण देना होता है बालक को उचित वातावरण मिलेगा तो 

निश्चित रूप से बालक उपलब्धि हासिल करेगा। आज के समय में भोजन पर विशेष ध्यान देने 

की आवश्यकता है। शुद्ध व सात्विक भोजन से भी संस्कार पक्ष मजबूत होता है। 

बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमोलख राम पालीवाल ने भी विचार व्यक्त किये। 

मंच संचालन कक्षा दशमी की बहिन सुष्मिता चैधरी ने किया।

Tuesday 8 September 2015

शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में चार गिरफ्तार

इंदर बारुपाल 
बाड़मेर। ग्रामीण थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को
गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक बांकाराम पुत्र रामाराम जाट निवासी भादरेश, दौलाराम पुत्र धन्नाराम जाट निवासी झाड़वा एवं राणाराम पुत्र चैखाराम जाट निवासी नरसाली नाड़ी कोलू हाॅल झाड़वा को शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग कर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारु होने पर गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय में बाद सुनवाई तीनों आरोपियों को भविष्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पांबद कर रिहा करने का आदेश दिया गया इसी प्रकार कोतवाली थानान्तर्गत पुलिस ने उत्पाद मचाते लीलसिंह पुत्र पूनमसिंह राजपूत निवासी लक्ष्मी नगर बाड़मेर को गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया जहां आरोपी को पांबद कर रिहा करने का आदेश दिया गया।

                          

युवा संगठित होकर समाज विकास में सहयोग करे रू प्रजापत

बाड़मेर।समाज के विकास का स्वरूप तभी निखर कर सामने आएगा जब समाज का युवा अपने समाजए अपने परिवारए अपनी आने वाली पीढ़ी और भविष्य के बारे में गहनता से सोचेगा। जरूरत आज संगठित होने की नहीं अपितु संगठित होकर सदैव संगठित रहने की हैं।  यह बात प्रजापत ;मावर द्ध समाज के युवाओं को संगठित होने के लिए प्रेरित करने के लिए डोर टू डोर चलाए जा रहे अभियान के तहत इन्दिरा कॉलोनीए बलदेव नगर व सिणधरी रोड़ स्थित प्रजापत कॉलोनियों में अलग अलग बैठक आयोजित कर युवाओं को संगठित होने के लिए प्रेरित करते हुए युवा वक्ता प्रहलाद प्रजापत ने कही बैठकों की जानकारी देते हुए चेनाराम प्रजापत ने बताया कि समाज के युवाओ को संगठित करने के लिए विशेष स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान बाड़मेर जिले भर में प्रजापत युवाओं से सम्पर्क करए अलग अलग कार्य दिवस में अलग अलग स्थानों पर बैठके  आयोजित की जाएगी। जिनमें युवाओं को संगठित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर प्रजापत मावर समाज युवाओं का परिचय सम्मेलन आयोजित किये जाने पर भी विस्तृत मंत्रणा की जाएगी। जिससे कि युवा इस सम्मेलन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को प्रमुखता से तय कर सके डोर टू डोर आयोजित इन बैठकों में चेनाराम प्रजापतए जेठाराम प्रजापतए जगदीश प्रजापतए मोहनलाल प्रजापतए नरेश कुमार प्रजापतए देवाराम प्रजापतए सवाई लाल प्रजापतए हुकमाराम प्रजापतए हडूमानराम प्रजापतए आईदानराम प्रजापतए प्रकाश प्रजापतए प्रहलाद प्रजापत सहित करीब 150 युवाओं ने भाग लिया।

आदिल भाई कौशल विकास कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर

बाड़मेर, 08 सितंबर। जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता आदिल भाई को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमो के लिए बाड़मेर जिले का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया।जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले में ब्रांड एम्बेसडर के रूप में  कार्य करते हुए आदिल भाई कौशल विकास कार्यक्रमो के प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे। वे कौशल विकास कार्यक्रमो के जरिए बाड़मेर के अधिकाधिक युवाओ को प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट दिलवाने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


कौशल प्रशिक्षण के साथ प्लेसमेंट को प्राथमिकता दें: शर्मा

बाड़मेर, 08 सितंबर। युवाआंे को विभिन्न टेªडस में कौशल प्रशिक्षण देने के बाद उनके प्लेसमेंट को प्राथमिकता दी जाए। प्रशिक्षण लेने वाले युवाओ की आगामी पांच साल ट्रेकिंग की जाए कि उनको स्थाई रूप रोजगार मिल गया अथवा नहीं। कौशल विकास राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसको गंभीरता से लिया जाए। यह बात जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोमवार जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक में कही।
जिला कलक्टर ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम वाले क्षेत्रो में अधिकाधिक युवाओ को प्रशिक्षण दिलाया जाए। इस दौरान जोधपुर में संचालित हो रहे केयर्न के सेंटर आफ एक्सीलेन्स को बाड़मेर में स्थानांतरित करने पर चर्चा की गई। ताकि स्थानीय युवाओ को इसका अधिकाधिक फायदा मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जिले में संचालित हो रहे कौशल विकास केन्द्रो का अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करने के साथ इसके जरिए अधिकाधिक युवाओ को प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास करें। बैठक में  कौशल विकास केन्द्रो की प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया। राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के प्रतिनिधि ने बताया कि तीन
कौशल विकास केन्द्र संचालित किए जा रहे है। साथ ही दो नए सेंटर खोले जा रहे है। इस दौरान खाली सरकारी विद्यालयो  एवं सरकारी भवनो का कौशल प्रशिक्षण केन्द्रो के लिए उपयोग में लेने समेत कई मुददो पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान केयर्न इंडिया के ध्रुवप्रसाद, एसबीबीजे आरसेटी के प्रबंधक, महिला मंडल, श्योर, प्रज्ञान रिचर्स इंस्टिटयूट, आईआईएनईआरएम समेत विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे में सुझाव दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कौशल विकास संबंधित जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए बाड़मेर शहर एवं अन्य मुख्य स्थानो पर केयर्न इंडिया को होर्डिग्स लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि महाविद्यालयो एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलो  में कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन कर अधिकाधिक युवाओ को ऐसे प्रशिक्षणांे से लाभांवित कर प्लेसमेंट दिलवाएं। इस दौरान
अवगत कराया गया कि सिणधरी एवं धोरीमन्ना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए पांच-पांच बीघा भूमि आवंटन कर दी गई है। कौशल विकास समिति की बैठक में  विभिन्न विभागो के अधिकारियों ने कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधित सुझाव दिए।


अन्र्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर नेहरू नवयुवक मंडल चोहटन द्वारा विचार गोष्ठी

बाड़मेर 8 सित। अन्र्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर नेहरू नवयुवक मंडल चोहटन द्वारा विचार गोष्ठी तथा विभिन्न
प्रतियोगिताओ का आयोजन स्थानीय सभा भवन में किया गया।विचार गोष्ठी में बोलते हुए कोनरा के पूर्व सरपंच
नरसींगाराम सून्दरा ने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा की निरन्तरता का अभाव है गोष्ठी में सचिव डुगर राठी,खेराज गढवीर,समाज कल्याण छात्रावास के सचिव ताराराम ,देवनारायण छात्रावास के सचिव महेन्द्र
कुमार,राजेन्द्र लहुआ,तेजाराम बिजासर,सहित दर्जनों युवाओ ने साक्षरता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। अंत में विजेताओ को जिला साक्षरता समिति की ओर से पारितोषिक प्रदान किया गया।

Monday 7 September 2015

बायतु फलसूंड स्टेट हाइवे निर्माण जरुरी -कैलाश चौधरी

राकेश जैन
बायतु उखण्ड। स्टेट हाइवे बायतु फलसुण्ड 40 नम्बर के निर्माण के लिए विधान सभा में पुरजोर मांग रखूँगा यह शब्द बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने पुराना गॉव बायतु माँ आशा पुरा ग्रुप के राम रसोड़े के सुभ आरम्भ पर कहे उन्होंने कहा की यह सड़क मार्ग पूर्ण तया जंजर व गडे में तब्दील हो चूका हे तथा चौड़ाई भी 9 फिट हे अतः इसको स्टेट हाइवे को बने हुए काफी टाइम हो गया इस पर वाहनों का आवागमन भी ज्यादा हे गुजरात महाराष्ट् से रामदेवरा वाले पैदल यात्री की संख्या प्रतिदिन5000 से ऊपर हे जो इसी टूटी फूटी सड़क से आपन सफ़र तय करते हे जिसमे हमेशा छोटे बड़े हादसे होते रहते हे जिससे श्रदालुओ को चोटे भी आती हे इसका निर्माण शीघ्र होना जरुरी हे।

कलेक्टर एवं एसपी ने लिया व्यवस्थाओ का लिया जायजा

बाड़मेर, 07 सितंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के बाड़मेर जिले में  दौरे की संभावना के मददेनजर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने सोमवार को रामदेरिया का दौरा कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे का आगामी दिनो  में  बाड़मेर-जैसलमेर का
दौरा संभावित है। मुख्यमंत्री राजे के रामदेरिया आने की संभावना के मददेनजर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा एवं एसपी परिस देशमुख ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओ  का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओ  की भी समीक्षा की गई।

ग्रामीणो को प्रोत्साहित करने जिला कलक्टर पहुंचे बेरीवाला तला



बाड़मेर, 07 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले शौचालय से मुक्त कराने के लिए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोमवार को बेरीवाला तला ग्राम पंचायत पहुंचकर ग्रामीणो से समझाइश की। उन्हांेने  ग्रामीणो से शौचालय निर्माण करवाकर बेरीवाला तला को बाड़मेर जिले की पहली खुले शौचालय से मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का अनुरोध किया। इस पर ग्रामीणो ने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर समस्त घरो में शौचालयो का निर्माण करा दिया जाएगा जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने ग्रामीणो से कहा कि बाड़मेर जिले की पहली ग्राम पंचायत के रूप में  गौरवांतित होने का मौका ग्राम पंचायत बेरीवाला तला को मिल रहा है। यह बेहद खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले की समस्त पंचायत समितियो  में  एक-एक ग्राम पंचायत को खुले शौचालय से मुक्त कराने की दिशा में  युद्व स्तर पर कार्य चल रहा है। आगामी कुछ समय में  बाड़मेर जिले की 17 ग्राम पंचायत खुले शौचालय से मुक्त हो जाएगी। उन्हांेने कहा कि बेरीवाला तला में  महज 38 परिवारो  के घरो  में शौचालय बनाए जाने शेष है। इन घरो में  शौचालय निर्माण कार्य तीव्र गति से करवाया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। जिले के प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने जिला प्रशासन की ओर से इस अभियान के लिए पूर्ण सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। उन्हांेने इस दौरान इन परिवायो से व्यक्तिशः मिलकर शौचालय
बनाने का अनुरोध किया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम, केयर्न इंडिया के अधिकारी उमाबिहारी द्विवेदी, पंचायत प्रसार अधिकारी ओकारदान, बेरीवाला सरपंच जेठीदेवी, रामसर कुआं ग्राम पंचायत के सरपंच विशनाराम, समाजसेवी खरथाराम चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिको ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणो से भागीदारी निभाने का आहवान किया टीम करेगी निरीक्षण, घोषित होगी ओडीएफ पंचायतः बेरीवाला ग्राम पंचायत के समस्त घरो  में  शौचालयो  का निर्माण होने के बाद राज्य स्तरीय दल प्रत्येक घर जाकर शौचालय निर्माण का सत्यापन करेगा। इसके बाद इसको ओडीएफ अर्थात खुले शौचालय से मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा।839 घरो में  शौचालयो  का निर्माणः बेरीवाला ग्राम पंचायत के 873 परिवारो  में से 839 घरो में  शौचालयो  का निर्माण कराया जा चुका है। जबकि शेष 38 घरो में  शौचालय निर्माण का कार्य एक सप्ताह में  पूरा कर दिया जाएगा।



लहराती फसलों को कम बारिश में बचाए रखने अब किसानों



बाड़मेर, 07 सितम्बर, 2015 मानसून की अच्छी शुरूआत के साथ लहराती फसलों को कम बारिश में बचाए रखने के लिए अब किसानों को जागरूक होकर परिवरिश करने की जरूरत है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में सक्रिय हुए मानसून से खरीफ की फसलों को अच्छी बढ़वार मिली है। जिले में 15 अगस्त के बार मानसून कमजोर पड़ गया है ऐसी स्थिति में किसानों को अब फसलों में नमी प्रबन्धन के उपाय करने की जरूरत है। जिले में दलहन फसलें पकाव की अवस्था मे हैं वहीं बाजरा व ग्वार की फसल में बारिश की जरूरत है। बारिश की प्रतिकूल परिस्थिति में फसलों में नमी के लिए थायोयूरिया का छिड़काव बाजरा व ग्वार में करना चाहिए।  उक्त उद्गार  कृशि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डाॅ0 प्रदीप पगारिया ने गांव ढोक में कृशि विज्ञान केन्द्र द्वारा संचालित इक्रीसेट परियोजना के अन्तर्गत आयोजित एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किये। डाॅ0 पगारिया ने कहा कि थायोयूरिया के छिड़काव से फसल में 7-8 दिन तक की नमी बढ़ जाएगी और बाजरा व ग्वार की फसलों में प्रति हैक्टर 1 किलो थायोयूरिया छिड़काव की आवष्यकता है। और साथ ही बताया कि हम इस जमीन पर आसानी से होने वाली षंखपुश्पी, जीवंती, अरणी आदि की फसलों को यदि खरीफ के साथ सम्मिलित कर ले तो खरीफ से होने वाली आय के अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं।डाॅबर के वैज्ञानिक मनप्रीत सिंह ने औशधीय फसल षंखपुश्पी, मुलेठी,
अरणी, जाल, आक, धतूरा के औशधीय गुणों की जानकारी देते हुए सभी फसल लगाने के तरीकों तथा बाजारीकरण पर विस्तृत चर्चा की केन्द्र के  पर्यवेक्षक धीरज षर्मा ने उपस्थित कृशकों को स्वयं सहायता
समूह के गठन व उनके लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि आप लोग समूह का गठन कर इन औशधीय फसलों को समूह द्वारा विक्रय कर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते है। इस कार्यक्रम में केन्द्र के एहदी खान तथा गांव के कृशक खुमाणसिंह, वेरीसालसिंह, कूंपसिंह, पदमाराम ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


अन्र्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताए सम्पन्न


सरूप सिंघवी
बाड़मेर। अन्र्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में स्थानीय मु.भी.छा. रा.उ.मा.वि. गांधी चौक, बाड़मेर एवं रा.उ.मा.वि. स्टेशन रोड़ के छात्रो द्वारा साक्षरता रैली निकाली गई रैली को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धनराज व्यास एवं जिला साक्षरता अधिकारी पुखराज गौड़ ने हरी झण्डी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पन्नाराम चौधरी, व्याख्याता मुकेश  व्यास, प्रदिप जोशी मौजुद थे। साक्षरता दिवस के उपलक्ष में विभिनन
विद्यालयों में निम्बन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें अन्तरी देवी से दिप्ती खत्री एवं वर्षा, रा.उ.बालिका विद्यालय से तमन्ना एवं अनिता, रा.उ.मा.वि. स्टेशन रोड़ से लक्ष्मण मौर्य, हजारीमल एवं
तोगसिंह, मु.भी.छा. रा.उ.मा.वि. गांधी चौक से तालब खां, दुर्गाराम एवं मनोहरसिंह विजेता रहे। अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर के दिवस महावीर टाउन हाॅल में प्रातः 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

खरतरगच्छाचार्य के निश्कासन को महासंघ् ने किया निरस्त

चन्द्रप्रकाष छाजेड़
मालपुरा। अखिल भारतीय खरतरगच्छ महासंघ की राश्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 6 सितम्बर, रविवार को मालपुरा में दादा के दरबार में अध्यक्ष रिखबचंद झाडचूर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें गच्छ हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में दिनांक 10 जून को गणाधीष उपाध्याय श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. द्वारा आचार्य श्री पीयूशसागरसूरिष्वरजी म.सा. को सुखसागर समुदाय से पृथक करने के लिए जारी
किया गया पत्र को जल्दबाजी में दिया गया पत्र करार देते हुए उसे अमान्य घोशित किया तथा आचार्य श्री का निश्कासन गच्छ हित में निरस्त समझा गया। बैठक में पालीतणा में आयोजित साधु-साध्वी सम्मेलन महासंघ के तत्वाधान में ही होना चाहिए इसके लिए अन्य कोई स्वतंत्र संस्था मान्य नहीं होगी। अगर कोई स्वतंत्र संस्था बनाई जाती है तो उस पर एकमात्र निर्णायक महासंघ ही होगा अखिल भारतीय खरतरगच्छ महासंघ द्वारा लिए गए गच्छ हित में इन महत्वपूर्ण निर्णयों की भारतभर के खरतरगच्छ संघों ने अनुमोदना की।

                                                                                                           


तहजीब की भाषा उर्दू को नही मिटने देंगे

जसवंत हरितवाल
बाड़मेर 7 सितम्बर। तहजीब की जबान कहे जाने वाली उर्दू की सरकार नजर अंदाज
को लेकर मुस्लिम समाज व तहरीक ए उर्दू राजस्थान बाड़मेर के संयुक्त
तत्वाधन में सोमवार को उर्दू जबान बचाओ मुहिम के तहत एक प्रतिनिधि मण्डल
ने जिला कलक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर को ज्ञापन सौपे।
मुहिम के तहत मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली खिलजी के
नेतृत्व में राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनीस अहमदए
उपाध्यक्ष सईद अहमदए मदरसा पैराटीचर्स संघ के प्रदेश महा सचिव इनायत
नोहडीए मुस्लिम छात्र संघ के प्रमुख इस्लाम बासनपीरए मुस्लिम महासभा के
जिलाध्यक्ष मठार खानए महाविद्यालय के संयुक्त सचिव बरकत अली सहित कई
सरपंच एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर बताया कि समूचे
राजस्थान की तरह बाड़मेर जिले में भी उर्दू व्याख्याता एवं द्वितीय श्रेणी
उर्दू विषय के लगभग 145 पद समाप्त कर दिये गये। स्टाफिंग पेटर्न के तहत
समाप्त किये गये इन पदो के कारण बाड़मेर जिले में मुश्किल से शुरू हुए
उर्दू के पदो को समाप्त करना उर्दू जबान के साथ ही नही वरन अल्पसंख्यक
बच्चो के साथ भी अन्याय हैं। सरकार के इस कदम ने उर्दू जबान को हाशिए पे
ला खडा किया है। इसके अलावा राजस्थन लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा उर्दू
विषय के अलावा सभी विषयों के नवचयनित व्याख्याताओं को जुलाई 15 में
नियुक्ति दी जा चुकी है।। उर्दू विषय के 221 नव चयनित व्याख्याताओं को
नियुक्ति न देना उर्दू जबान के साथ भेदभाव हैं।
ज्ञापन देने से पूर्व मुस्लिम समाज के लोग और अल्पसंख्यक एवं उर्दू
शिक्षको ने स्थानीय महावीर पार्क में एक सभा का आयोजन किया। सभा को
संबोधित करते हुए असरफ अली खिलजी ने कहा कि उर्दू जबान अदब की जबान है पे
किसी कौम विशेष से ताल्लुक नही रखती। इसके संरक्षण एवं सुरक्षण के लिए
सरकारी स्तर पर भरपूर प्रयास किये जाएगे। अनीस अहमद और सईद अहमद ने उर्दू
जबान की उपेक्षा के लिए सरकारी तंत्र को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पदो
में कटौती करना अल्पसंख्यक बच्चों के भविष्य पर कुठाराघात हैं।
अल्पसंख्यक बच्चे उूर्द विषय को पढने के लिए सरकारी विद्यालयों में
प्रवेश लेते है और वहा जब उर्दू शिक्षक की नही होगे तो बच्चे पढेंगे कहाघ्
इस्लाम खान बासन पीर ने कहा कि हम तहजीब की भाषा उर्दू के लिए हर संघर्ष
करने को तैयार हैंए चाहे हमे धरना प्रदर्शन करना पड़े। सभा में बांदरा
सरपंच खान मोहम्मदए लूणू सरपंच इस्लाईलए भाचभर सरपंच जानू खानए कंटल का
पार सरपंच शकूर खांए दूदा बेरी पूर्व सरपंच सलीम खान आबडाए देरासर पूर्व
सरपंच शोकत अली एवं गुल मोहम्मद कंटल का पारए पूर्व सरपंच बशीन खानए
दोस्त अली सिकन्दर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Sunday 6 September 2015

हार्षोउल्लास से मनाया कृष्णजन्मोत्सव

राकेश जैन 
बायतु:स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर उ.मा.वि.में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धुमधाम के साथ मनाया गया|प्रधानाचार्य बलदेव व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्या भारती बायतु की 15झांकियों ने भाग लिया|नन्हे-मुन्हे बालक भगवान का रूप धारण किए हुए देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानों भगवान कृष्ण स्वयं धरती पर आ गए है|बालिका आदर्श विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य अमोलखराम पालीवाल ने बताया कि इस झांकी प्रतियोगिता में विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया |कार्यक्रम में सैकडो़ लोगों की भीड़ झांकिया देखने के लिए उत्साहित थी|कार्यक्रम में विद्या भारती के समस्त स्टाफ का बहुत सहयोग रहा|

कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित

गणपत सारण 
बायतु:पुराना गांव बायतु पनजी स्थित बाबा रामदेव जी के मन्दिर प्रांगण में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालाजी छात्रावास बायतु निदेशक गणपत चौधरी नोसर थे|पुर्व जिला परिषद सदस्य नरसिंगाराम चवदहिया एवं सभी ग्रामीणों ने चौधरी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया|व.अ.मांगीलाल चवदहिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 6क्लबों ने भाग लिया जिसमें महादेव क्लब विजयी हुआ|कार्यक्रम में पु.जि.प.स.नरसिंगाराम चवदहिया,व.अ.मांगीलाल चवदहिया,वार्डपंच राजु चवदहिया,जैठाराम,तपेश कोडेचा,जय चवदहिया उपस्थित थे|कार्यक्रम को सफल बनाने में खोजेन्द्र देवपाल,नरपत कोडेचा,सुरेश,गोपाल की महत्वपूर्ण भुमिका रही|

बाह्मण समाज द्वारा खागल मौहल्ला बाड़मेर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड

बाड़़मेर:- 6 सितम्बर 2015 शाकद्वीपीय बाह्मण समाज द्वारा खागल मौहल्ला बाड़मेर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हे की मटकी फोड के कार्यक्रम आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में समाज के युवाओं, माताओ तथा बहनो ने बढकर हिस्सा लिया तथा साथ ही चित्रकला  प्रतियोगिता,एकल गायन प्रतियोगिता, वेशभुषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक के रूप में समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव अमृत शर्मा, व उपाध्यक्ष अरूण शर्मा द्वारा प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियो को पुरस्कार वितरण किया गया तथा इस कार्यक्रम में समाज के सुर्यप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, विजय शर्मा, भरतलाला शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये एवं सभी प्रतियोगियो को सान्तंवना पुरस्कार दिया गया तथा कार्यक्रम का संचालन धीरज शर्मा ने किया व राकेश शर्मा,हिटलर,दूलिन,पवन शर्मा,अनिल शर्मा,सुभाष
,महेन्द्र,प्रवीण,गौरव,मिलिन,ललित,अक्षय व मनीष शर्मा ने सहयोग किया।

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ विरोध प्रदर्शन

जसवंत हरितवाल
बाड़मेर 6 सितम्बर। राजस्थान शिक्षक संघ जिला बाड़मेर की तरफ से सोमवार को उर्दू बचाओं मुहिम की तहत मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा जायेगा। राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनीस अहमदए उपाध्यक्ष सईद नोहडी ने बताया कि समूचे राजस्थान में शिक्षा विभाग ने उर्दू शिक्षकों के द्वितीय एवं प्रथम श्रेणी शिक्षको के भारी पद समाप्त कर दिये जिसमें उर्दू जबान का वजूद खतरे में आ गया। उर्दू जबान को लेकर इतिहास में आज तक इतने भारी संख्या में पदो में कटोती कभी नही की गई। इसी बात के मध्यनजर सोमवार को जिले के समस्त उर्दू शिक्षक एवं मुस्लिम समाज के लोग स्थानीय महावीर पार्क में प्रातः 10ण्30 बजे इक्कठा होंगे और जिला कलक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर को ज्ञापन सौपेंगे। ज्ञापन में मुख्य मांगे होगी कि बाड़मेर शहर व जिले के समस्त उर्दू शिक्षको के पद पुन बहाल किये जाये। नव चयनित 221 उर्दू व्याख्याताओं को शीघ्र नियुक्ति दी जायेए एकीकरण के नामपद उर्दू शिक्षा को बंद करने की साजिश रोकी जाए।

मिरासी समाज के जिलाध्यक्ष मास्टर फजलू खान का निधन समाज में शोक की लहर

जसवंत हरितवाल 
बाड़मेर 6 सितम्बर। बाड़मेर शहर के निवासी मिरासी समाज के जिलाध्यक्ष मास्टर फजलू खान का इर्तकाल होने पर बाड़मेर जैसलमेर के सैकडो गांवो केलोगो न जनाजे में शामिल होकर उनकी मैयत को सुपुर्द खाक किया। पेशइमाम लाल मोहम्मद ने जनाजे नमाज अदा की। सेवानिवृत शिक्षक व समाज के अच्छे समाज सेवी के निधन होने पर पूरे प्रदेश के लोगो ने गहरी संवेदना प्रकट की तथा ऐसे आदमी के जाने से समाज को काफी कमी रहेगी।

सरकारी स्कूलो में अध्ययरत विद्यार्थियो के 17 अभिभावक शिक्षक सम्मानित

मदन बारुपाल 
बाड़मेर, 06 सितंबर। पुरस्कृत शिक्षक राजस्थान की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मंे बाड़मेर जिले के 17 शिक्षको को उनके पुत्र-पुत्रियो के सरकारी विद्यालयो में अध्ययनरत रहने के कारण सम्मानित
किया गया।पृरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने सिवाना के बीईईओ जेतमालसिंह, व्याख्याता दुर्गाराम मेहरा, श्यामलाल गोदारा, नणरमल जाट, नरेन्द्र कुमार सोलंकी, अशोक मेवाड़ा, नरेन्द्र परिहार, सीताराम, शंकरलाल, जेठानंद सांखला, जेठाराम, अर्जुनराम सुमेरिया, खेताराम बोरावास, लिखमाराम गौड, जसराज पालीवाल, लक्ष्मणकुमार को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं दुपटा पहनाकर अभिनंदन किया। नामांकन
वृद्वि में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरा बालोतरा को विद्यालय रत्न एवं शिक्षको को शिक्षा गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में  पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार का भी साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रदेश सचिव रामेश्वरप्रसाद शर्मा ने बहुमान किया। बाड़मेर जिले के शिक्षको  को सम्मानित करने पर विभिन्न संगठनो ने खुशी जताई है।

मुख्य सचिव आज करेगे शिक्षा विभाग की योजनाओ की समीक्षा

मदन बारुपाल
बाड़मेर, 06 सितंबर। मुख्य सचिव सोमवार को प्रदेश में चल रही शिक्षा विभाग की योजनाओ  की समीक्षा करेगे। इस दौरान संबंधित अधिकारियो  को आवश्यक सूचनाओ के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सोमवार को मुख्य सचिव वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शिक्षा विभाग की योजनाओ की समीक्षा करेंगे। इस दौरान माडल एवं आदर्श स्कूलो में  आधार भूत सुविधाओ, स्वच्छ भारत मिशन, शारदे छात्रावास समेत शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की जाएगी।

खाद्य संयम व योग साधना द्वारा बनाएं सुखमय बुढ़ापा-सध्वी संघप्रभा

सरूप सिंधवी 
बाड़मेर। महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदूषी षिष्या साध्वी संघप्रभा (ठाणा-5) के सांनिध्य में चित्तसमाधि षिविर का आयोजन किया गया। ‘‘कैसे हो सुखमय बुढ़ापा’’ विषय पर आयोजित इस षिविर का
शुभारम्भ साध्वी कर्तव्ययषा के मंगलाचरण ‘‘कल्पनाएं सब धरी रह जायेगी’’ गीत से हुआ। साध्वी प्रांषुप्रभा ने अपनी भावभिव्यक्ति मुक्तक गीत एवं संस्मरणो के माध्यम से करते हुए कहा‘‘सिर्फ सत्तर वर्ष पार करने का नाम ही बुढ़ापा नही है ‘‘ हकीकत में जिसके जीवन में आषा उत्त्साह और उमंग हिलोरें लेती है वह अस्सी वर्ष का होकर भी नौजवान रह सकता है। साध्वी संघप्रभा ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा-बुढ़ापे का सम्बन्ध मूलतः अवस्था से नहीं व्यक्ति की इन्द्रिय क्षमता के क्षरण एवं आत्मबल के कमजोर होने से है। अपेक्षा है हर व्यक्ति बुढापा आने से पूर्व ही सादगी, खाद्यसंयम, योग-प्राणायाम एवं नियमित दिन चर्या द्वारा स्वंय को स्वच्छ, तनावमुक्त प्रसन्न तथा सदा उपयोगी बनाए रखे ताकि बुढापा किसी के लिए भारभूत न बने। समारोह में षिविर के मुख्य
वक्ता डाॅ. बंषीधर तातेड़ ने बुढ़ापे की सुखमय बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स बताते हुए कहा- अवस्था आना किसी के हाथ की बात नहीं है किन्तु आदतों को बदलना और समय एवं परिस्थिति के अनुसार मन को ढालना हमारे हाथ में है। इस अवस्था में भावों की श्रेणी उज्ज्वल रहे। परमात्मा की शरण स्वीकार करे। जहर को पीना सीखें, होठोें को सीना सीखे। प्रस्तुति के क्रम में वकील मुकेष जैन, मेवाराम जैन , पानीदेवी सिंघवी, जेठीदेवी डूंगरवाल, दीपिका चैपड़ा आदि अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे  साध्वी अखिलयषा ने कहा- त्याग तपस्या व समता सहिष्णुता द्वारा व्यक्ति चितसमाधिस्थ  रह सकता है। कार्यक्रम का कुषल संचालन साध्वी मृदुप्रभा ने किया। ते.यु.प. के पूर्व अध्यक्ष रूपेष मालू ने समागत अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष रतनलाल गोलेच्छा, उपाध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, समेत महिलामण्डल, कन्यामण्डल, ते.यु.प. व ज्ञानषाला के सभी बच्चे व पदाधिकारी गण मौजूद थे।


अखिल भारतीय खतरगच्छ युवा परिषद बारमेर शाखा का सुरेश बोथरा अध्यक्ष निर्वाचित

बाड़मेर। कुशल वाटिका के प्रांगण में अखिल भारतीय खतरगच्छ युवा परिषद बारमेर शाखा के गठन हेतु मिटिंग हुई जिसमे सुरेश बोथरा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित किया गया।सभा के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खतरगच्छ युवा परिषद केंद्रीय शाखा के अध्यक्ष रतनलाल बोथरा थे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रतनलाल संखलेचा अध्यक्ष खतरगच्छ जैन श्री संघ बारमेर ने की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को  रतनलाल जी बोथरा ने माला पहनाकर व  कैलाश धारीवाल एवम् छगनलाल बोथरा ने शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया।मंच संचालन पवन संखलेचा ने किया। 

रक्तदान में चिकित्सा परिवार आगे आएं: डा. माहेष्वरी


मदन बारुपाल 

बाड़मेर, 06 सितंबर। रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिन्दगियों को बचाता है। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित और सभ्य समाज के नागरिक है। जो सिर्फ अपनी ही नहीं दूसरों की भलाई के लिये भी सोचते है। हमें रक्तदान जैसे पूनीत कार्य मंे सहयोग करना होगा। लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर कर जीवनदान देने के लिये चिकित्सा परिवार महत्वूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके लिये हमें स्वयं को आगे आना होगा। यह बात इंडियन मेडिकल एशोसियशन शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष डा. आर के माहेश्वरी ने राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम के दौरान कही।
एकेडमिक के सचिव डा. रविन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि रक्त का कोई मोल नहीं होता। एक स्वस्थ इंसान के लिये यह घर की खेती के समान है। किन्तु आज भी कई जगह रक्त की कमी की वजह से लोग दम तौड़ देते है। जागरूकता का ना होना इसकी विकट समस्या है। चिकित्सा परिवार को समय-समय पर ऐसे आयोजन कर आमजन को जागरूक करना होगा। तभी आमजन स्वतः ही प्रेरित होकर रक्तदान के लिये आगे आयेगा।
राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी. एल. मसुरिया ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 16 से 60 साल है तथा वजन 45 किलोग्राम से अधिक है। वह रक्तदान कर सकता है। एक बार में 350 मिलीग्राम रक्तदान किया जा सकता है। रक्त की पूर्ति शरीर में चैबीस घण्टे के अन्दर हो जाती है और गुणवत्ता की पूर्ति 21 दिनों के भीतर हो जाती है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। ब्लड बैंक के प्रभारी डा एमएल खत्री ने कहा कि जो व्यक्ति प्रत्येक तीन माह के बाद नियमित रक्तदान करते है, उन्हें हृदय संबंधी बीमारियांें का खतरा नगण्य रहता है।
इन्होंने किया रक्तदान: राजकीय चिकित्सालय परिवार की ओर से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल. मसुरिया, डा. दिनेश परमार, डा. हरीश चैहान, डा. जगराम मीणा, डा. सुरेन्द्रसिंह चैधरी, डा. खेताराम सोनी, डा. लोकेन्द्रसिंह, डा. कपील जैन, मेल नर्स अर्जूनराव, अशोक जांगिड़, जितेन्द्र, जगदीश सोनी, नरेश सोनी, लक्ष्मण, लैब टेक्निशियन गुमानाराम कुमावत, कम्प्युटर आॅपरेटर अशोकसिंह, लक्ष्मीनारायण खत्री, नीलम, गोविन्द, कन्हैयालाल वार्ड बाॅय, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी पृथ्वी गोयल, किशनसिंह  इत्यादि ने रक्तदान किया।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन आज से

मदन बारुपाल
बाड़मेर,06 सितंबर। बाड़मेर जिले उपखंड अधिकारी कार्यालयो में सोमवार से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बाड़मेर जिले के 285 वरिष्ठ नागरिको  को 11 तीर्थ स्थानो  की निःशुल्क यात्रा कराई जाएगी जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों से 7 से 22 सितंबर तक उपखंड स्तर पर आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद 5 अक्टूबर को लाॅटरी के जरिए यात्रियों का चयन किया जाएगा। तीर्थ यात्रा के लिए पहली रेलगाड़ी 26 अक्टूबर को रवाना होगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, वैष्णोदेवी, तिरूपति, गया-काशी, अमृतसर, सम्मेदशिखर, गोवा, द्वारिकापुरी, बिहार शरीफ और शिरडी में से किसी एक स्थान की यात्रा कराई जाएगी। प्रत्येक ट्रेन के साथ एक राजपत्रित अधिकारी, एक चिकित्सा अधिकारी, दो नर्सिंग कर्मी, 30 अनुरक्षक व 5 सुरक्षाकर्मी रहेंगे। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर यात्रियांे के चयन के लिए प्रभारी मंत्री, शासन सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। उनके मुताबिक यात्रा के लिए आवेदन करने वाले वरिष्ठ नागरिक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा वह आयकरदाता नहीं होना चाहिए। इस योजना में पहले यात्रा नहीं करने के संबंध में घोषणा पत्र देना होगा। भिक्षावृत्ति पर जीवन यापन करने वाले योजना के पात्र नहीं होंगे। आवेदक शारीरिक व मानसिक तौर पर सक्षम होना चाहिए। किसी संक्रामक रोग यथा टीबी, कांजेस्टिव काॅर्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित नहीं होना चाहिए। उसे चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह प्रस्तावित दस दिवसीय यात्रा के लिए शारीरिक तौर पर स्वस्थ व सक्षम है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्र व राज्य सरकार के उपक्रम, स्थानीय निकाय से सेवानिवृत्त कर्मचारी, अधिकारी व उनके जीवन साथी योजना में पात्र नहीं होंगे उपखंड कार्यालय में जमा कराना होगा आवेदनः इच्छुक वरिष्ठ यात्री तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन उपखंड अधिकारी कार्यालय से ले सकते हैं अथवा देवस्थान विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। उपखंड कार्यालय में ही आवेदन जमा कराना होगा। 22 सितंबर तक प्राप्त आवेदनों का पंजिका में संधारण करते हुए उपखंड अधिकारी पात्रता की निर्देशानुसार जांच कर प्रमाण पत्र अंकित करेंगे तथा 30 सितंबर तक जिला कलक्टर अथवा जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में हिंदी भाषा में भरा जाएगा। आवेदन के साथ स्टांप साइज का नवीनतम रंगीन फोटो निर्धारित स्थान पर लगाना होगा। आवेदन के साथ निवास के साक्ष्य के लिए मतदाता पहचान पत्र की फोटो प्रतिलिपि लगानी होगी। आवेदन में अपनी पसंद के दो तीर्थ स्थलों का वरीयता से उल्लेख करना होगा। प्रत्येक उपखंड अधिकारी कार्यालय में निर्धारित आवेदन प्रपत्र प्राप्त करने के लिए काउंटर खोला गया है। तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिक की आयु 70 वर्ष से अधिक होने पर वह अपने साथ एक सहायक ले जा सकेगा। आवेदन में इसकी भी फोटो चस्पा करनी होगी। सहायक के रूप मंे वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन साथी को भी ले जा सकेंगे।

भामाशाह योजना के संबंध में वीडियो कांफ्रेसिंग 9 को

मदन बारुपाल 
बाड़मेर, 06 सितंबर। प्रदेश में भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए 9 सितंबर को सुबह 10 बजे मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इस वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा परेशन एवं राशन वितरण के लाभार्थियो की भामाशाह पोर्टल पर सीडिंग, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर बैकिंग संवादकर्ता बीसी एवं माइक्रो एटीएम की सुविधा एवं उपयोगिता सुनिश्चित करने, भामाशाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से किये गये लाभ हस्तांतरण की स्थिति के बारे में समीक्षा की जाएगी। जिला कलक्टर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनायो के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में भाग लेने के निर्देश दिए है।

लाॅन्यस क्लब शिविर का चौधरी द्वारा अवलोकन किया गया

बाड़मेर। चौधरी द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया। लाॅन्यस क्लब अध्यक्ष राधेष्याम मुदड़ा व डाॅ.नरेन्द्र चौधरी द्वारा डाॅ. अमित सिंघवी को अभिनन्दन पत्र दिया गया। इस मौके पर क्लब मैम्बर राकेश सिंघवी, मनोज आचार्य, वीरचन्द वडेरा, किशन वडेरा,रामलााल जैन, इन्द्रजी सिंघवी, हितेष बिन्दल, डाॅ. प्रदीप पगारिया, जितेन्द्र बंसल, ललित छाजेड़ सहित 25 मैम्बर उपस्थित थे

Saturday 5 September 2015

जीयाउल मुस्तफा में बच्चों ने सुना मोदी का भाषण

इंदर बारुपाल
बाड़मेर। मदरसा दारुल उलूम जीयाउल मुस्तफा मौहल्ला रेल्वे कुआ नम्बर तीन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 
भाषण को तमाम विधाथियों मौलाना स्टाफ, अध्यापक स्टाफ व कमेटी के तमाम मेबरान ने सुना। वह इस पर अमल करने की वह बच्चे व बच्चियों के शिक्षा को बढावा देने का पृर्ण लिया। इस अवसर पर हाजी गुलाम रसुल कुरैशी, मोहम्मद रफीक कुरेशी, शौकत अली मुगल मौलाना, मोहम्मद मन्ठार खान, सदर मुदरीश वह समीम मैडम, लुकमान अली आफिस सेकेटरी सहित कई समाज के लोग मौजूद थे।

                             


भगवान श्रीकृष्ण का प्राक्टय पूज्य गौमाता की सेवार्थ ही हुआ था- सुथार



बाड़मेर 05 सितम्बर। भगवान श्रीकृष्ण का इस धरा पर प्राकट्य पूज्या गौमाता की सेवा के निमित्त ही हुआ है। आज हम जन्माष्टमी के पावन पर्व पर संकल्प लें कि भगवान श्रीकृष्ण की परम् आराध्या पूज्या गोमाता एवं
उनके वंश के रक्षण, संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु तन, मन एवं धन से सदैव तत्पर रहेगें। उक्त उद्गार श्री गोपाल गोर्वधन गौशाला पथमेड़ा शाखा बाड़मेर द्वारा निराश्रित दुर्घटनाग्रस्त एवं गंभीर बीमार गोवंश की चिकित्सा एवं आश्रय हेतु संचालित संवेदनशील प्रकल्प श्री पथमेड़ा गौ चिकित्सालय में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित गौ सेवा संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखर गोभक्त एवं प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बालाल सुथार ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वास्तुकार धनराज शर्मा ने सभी गौभक्तों से पीडि़त गौवंश की सेवा से जुड़ने का आह्वान किया। श्री पथमेड़ा गौचिकित्सालय के व्यवस्थापक कंवराजसिंह राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर नरेन्द्रसिंह आलोक ने गौपुष्टि यज्ञ करवाया। समाजसेवी नवलाराम चैधरी एवं पृथ्वीसिंह भाटी ने गौपूजन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा शाखा बाड़मेर के व्यवस्थापक आलोक सिंहल ने किया कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन गिरधारीलाल जांगिड़, चिकित्सालय परिचय दिलीप तिवाड़ी एवं धन्यवाद जेताराम परमार ने व्यक्त किया। बालकृष्ण
का रूप धारण किये कन्हैया जांगिड़ की बछड़ों के साथ लीलाएं देख गौभक्त आनन्दित हो गये। इस अवसर पर लीलसिंह उण्डखा, दिलीप लोहिया, आनन्द पुरोहित, मदनसिंह राठौड़, हरफूल माली, सुरेशसिंह दईया,
फतेहसिंह शिवकर, सुभाष शर्मा, सोहनलाल विश्नोई, सवाईसिंह भायल, ओमप्रकाश माली, राजूराम बेनिवाल, राणसिंह आगोर, भुदरराम चैधरी, मलाराम विश्नोई सहित सैकड़ो की संख्या में गौभक्त उपस्थित थे।

विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा व झांकिया निकाली

बाड़मेर। बजरंग दल के मीडिया प्रभारी अनवरसिंह बंधड़ा ने बताया कि आज विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रातः 10 बजे स्थानीय आजाद चैक से शोभायात्रा व झांकिया निकाली गई जो गायत्री मंदिर जाकर समाप्त हुई। गायत्री मंदिर में बूढा अमरनाथ के यात्रियों का एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।शोभायात्रा में साध्वी सत्यसिद्धा, विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ‘मधुप’, जिला महामंत्री चेलाराम सिंधी, किशोर भार्गव, रोचामल सिंधी, जगदीश खत्री, बजरंग दल के जिला संयोजक सुखदेव सोनी, भरत जांगिड, तरूण श्रीमाली सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बाइक और पिकअप की भिड़त एक की मोत

राकेश जैन 
बायतु उपखंड के सवाउ पदमसिंह प्रेट्रोल पम्प के पास एक बाइक व पिकअप की भिड़ंत से बाइक सवार अणदाराम पुत्र कुम्भाराम उम्र 30 वर्ष निवासी डुगरोनियो की ढाणी सवाउ पदमसिंह की मोके पर मोत हो गयी व पिकअप चालक मोके से फरार हो गया पिकअप गाड़ी गुजरात नंबर की हे गीडा पुलिस मौके पर पहुंच कर पिकअप को जप्त कर लाश को बायतु chc में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सपुर्द कर जांच प्रारम्भ की 

उत्पाद मचाते दो गिरफ्तार


इंद्रर बारुपाल 
बाड़मेर। सदर थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों को
गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक मोहनराम पुत्र मोतीराम प्रजापत निवासी जैसार हाॅल रामनगर बाड़मेर एवं चुनाराम पुत्र फुसाराम प्रजापत निवासी हुडों की ढाणी हाॅल रामनगर बाड़मेर को शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग कर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारु होने पर गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय में बाद सुनवाई दोनों आरोपियों को भविष्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पांबद कर रिहा करने का आदेश दिया गया।

लायंस क्लब बारमेर ने शिक्षक दिवस पर शिक्षको को किया सम्मानित ।



बाड़मेर। शिक्षक दिवस के दिन लायंस क्लब बारमेर ने अंतरी देवी स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को जिज्ञासा जैन ने तिलक लगाया व् क्लब मेंबर्स ने शॉल ओढा कर व् श्रीफल देकर सम्मानित किया।  स्कूल के शिक्षको - शिक्षिकाओं  व् अन्य स्कूल के स्टाफ सहित कुल 22 लोगों को सम्मानित किया गया।  इस मोके पर लायंस क्लब बाड़मेर के अध्यक्ष राधेश्याम मुंदड़ा ने अपने उदबोधन में भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाये जाने व् उनके अदभूत गुणों व् उनके जीवन के बारे में जानकारी दी।सचिव रामलाल जैन ने बताया की भविष्य में होने वाली स्टेट लेवल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए 5000/_ रूपये की सहयोग राशि की घोषणा क्लब अध्यक्ष राधेश्याम मुंदड़ा ने की।लायनकिशनलाल वडेरा ने शिक्षको को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए उनकी सराहना की उनको सम्मानित किया। प्रधनाचार्य राजेश महरवाल ने अंत में धन्यवाद प्रेषित करते हुए गुरु और शिष्यो को शिक्षक दिवस की शुभकामनाये भी दी।इस मोके पर लायंस क्लब मेंबर पारसमल जैन, पुखराज राठी, कमल सिंघल, जीतेन्द्र बंसल, रामलाल जैन महेंद्र जैन डॉ पंकज विश्नोई, ललित छाजेड़,प्रवीण तापड़िया व् समस्त स्कूल स्टाफ आदि मौजूद थे।

अधिस्वीकृत पत्रकारों को यात्री किराये में 50 प्रतिशत की रियायत

मदन बारुपाल 
बाड़मेर, 5 सितंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बजट भाषण 2015-16 अनुपालना में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अधिस्वीकृत पत्रकारों को सभी वातानुकूलित एवं वोल्वो बसों में यात्रा के लिए किराये में 50 प्रतिशत रियायत प्रदान करने के आदेश जारी किए है। यह रियायत राजस्थान राज्य क्षेत्र एवं दिल्ली तक की यात्रा के लिए प्रदान की जाएगी।
रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश यादव ने बताया कि अधिस्वीकृत पत्रकारों को विशेष आरएफआईडी कार्ड के अनुसार निगम की समस्त वातानुकूलित एवं वोल्वों बसों में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिस्वीकृत पत्रकार को रियायत के लिए निगम द्वारा जारी आरएफआईडी कार्ड एवं सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा अधिस्वीकृत पत्रकार के लिए जारी परिचय पत्र परिचालक को प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद परिचालक कार्ड को ईटीआईएम मशीन में लगाकर 50 प्रतिशत रियायत का टिकट जारी करेगा।

भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेला 11 अक्टूबर को

मदन बारुपाल 
बाड़मेर, 5 सितंबर। सैनिक पुनर्वास महानिदेशालय नई दिल्ली की ओर से रोजगार मेला 2015 का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय मानखुर्द मुम्बई में 11 अक्टूबर को किया जाएगा। भूतपूर्व सैनिक जो पुनः रोजगार प्राप्त करना चाहते है अपना नाम मेले में रजिस्टर्ड करवा सकेंगे  जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार जिले के भूतपूर्व सैनिक जो पुनः रोजगार प्राप्त करना चाहते है वे अपना नाम सैनिक पुनर्वास महानिदेशालय की बेवसाइट पर रजिस्टर्ड करवा सकते है। यदि कोई भूतपूर्व सैनिक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन से वंचित रह जाता है तो वह अपना नाम रोजगार मेला स्थल केन्द्रीय विद्यालय मानखुर्द मुम्बई पर भी दर्ज करवा सकता है। रोजगार मेला से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष संख्या  011- 26174531 तथा 26171456 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सभी तहसीलो में बनेंगे आधुनिक रिकार्ड रूम

मदन बारुपाल 

ckM+esj] 5 flracjA us'kuy yS.M jsdkMZl eksMukZbtsa'ku ;kstuk ds rgr ckM+esj ftys dh leLr rglhykas eas fjdkMZ la/kkj.k ds fy, vk/kqfud fjdkMZ :e cuk, tk,axsA tgka ij iwoZ eas vk/kqfud fjdkMZ :e cuk, tk pqds gS ogka ij Hkh laiw.kZ rglhyksa ds vuq:i e‚MuZ :e tSlh lqfo/kk,a fodflr dh tk,xhA
ftyk dyDVj e/kqlwnu “kekZ us crk;k fd jktLo eaMy ds fjdkMZ dks vk/kqfud rjhds ls la/kkj.k djus ds fy, pyk, tk jgs vfHk;ku ds rgr fjdkMZ :e LFkkfir gksus ds ckn dksbZ Hkh dk'rdkj vius {ks= dh rglhy esa tkdj gkFkksa&gkFk vius jktLo nLrkost dh çfr çkIr dj ldsxkA blls v‚uykbZu nLrkost dh iwjh tkudkjh gksus ds lkFk th.kZ 'kh.kZ gks jgs jktLo fjdkMZ dks Hkh nq:Lr ,oa lqjf{kr j[kk tk ldsxkA mUgkasus crk;k fd jktLo ys[kksa dh egÙkk ,oa mi;ksfxrk dks ns[krs gq, us'kuy yS.M jsdkMZl eksMukZbtsa'ku ;kstuk ds rgr rglhy fjdkMZ :e esa lh-lh-Vh-oh dSejs] c‚;ksesfVªd ç.kkyh] vfXu'keu ;a= yxk, tk,axsAus'kuy yS.M jsdkMZl eksMukZbtsa'ku ;kstuk dks o"kZ 2017 rd iw.kZ fd;k tkuk gSA mUgksaus crk;k fd lHkh rglhyksa esa vDVwcj ekg ls MkVk lsxzhxs'ku dk dk;Z djkus ds fy, fo'ks"k vfHk;ku pyk;k tk,xkA bldh çkjafHkd rS;kfj;ka ,d flrEcj ls gh 'kq: dj nh xbZ gSA çR;sd rglhy eas vk/kqfud fjdkMZ :e ds fy, 25 yk[k #i, dk ctV vkaofVr fd;k x;k gSA çR;sd rglhy esa yxHkx ,d gtkj Ldok;j QhV {ks=Qy esa e‚MuZ fjdkMZ :e eas daI;wVj ] ;w-ih-,l-] ySu] QuhZpj ,oa dksEisDVj dh LFkkiuk dh tk,xhA
dksEisDVj dh LFkkiuk ls rglhy fLFkr jktLo jsdkMZ dks lqO;ofLFkr ,oa ckjdksM nsrs gq, Bhd çdkj ls la/kkfjr fd;k tk,xkA bleas fjdkMZ iw.kZ :i ls lqjf{kr j[kus dh O;oLFkk gksxhA blds vfrfjä rglhy esa fLFkr Hkw &uD'kksa dks Hkh eSi dsfcusV esa lqjf{kr :i ls la/kkfjr fd;k tk,xkA ftyk dyDVj us crk;k fd ftu rglhyksa dk jktLo fjd‚MZ th.kZ 'kh.kZ fLFkfr esa gS mu fjdkMZ dks Hkh daI;wVj ij Ldsfuax dj la/kkfjr fd;k tk,xk ,oa mUgsa Rofjr xfr ls dEI;wVj fjd‚MZ ls fudkyus ds fy, esVk&MsVk rS;kj fd, tk,axs ,oa MkD;qesUV eSustesUV l‚¶Vos;j ds ek/;e ls budk mi;ksx fd;k tk,xkA gkykafd 3&4 o"kZ iwoZ jkT; ds ckM+esj lesr pkj ftyksa dh 36 rglhy esa e‚MuZ fjdkMZ :e dh LFkkiuk dh xbZ FkhA ijUrq bu rglhyksa esa Hkh vc lEiw.kZ jkT; dh rglhyksa ds vuq:i e‚MuZ :e dh lqfo/kk ,d tSlh fodflr dhtk,xhA bu fjdkMZ :e esa nLrkost la/kkfjr djus ds fy, loZj dEI;wVj] lfoZl fMysojh] vkxUrqdksa ds cSBus ,oa is;ty dh O;oLFkk dk vyx&vyx çko/kku gksxkA ;gka rglhy esa feyus okyh lHkh lsokvksa tSls tekcanh dh çfr] uD'kksa dh çfr] iqjkus jktLo dh çfr bR;kfn ds fy, ,dy f[kM+dh O;oLFkk ds :i esa lapkfyr fd, tk,axs vkSj rglhy ds lacaf/kr dkfeZdksa dks vko';d çf'k{k.k Hkh fn;k tk,xkA

 rglhy Lrj ij cuus okys fjdkMZ :e esa nLrkost la/kkfjr djus ds fy, loZj dEI;wVj]lfoZl fMysojh] vkxUrqdksa ds cSBus ds lkFk is;ty O;oLFkk dh tk,xhA vDVwcj ekg ls lHkh rglhyksa eas dk'rdkjksa ds [kkrksa ds foHkfDrdj.k ¼lsfxzxs'ku½ ds fy, vfHk;ku pysxk

शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में दो गिरफ्तार

मदन बारुपाल 
बाड़मेर। सदर थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अरुण कुमार पुत्र नानगाराम जाट निवासी रामदेरिया पुलिस थाना सदर एवं रिड़मलराम पुत्र बेचराराम रेबारी निवासी रामदेरिया पुलिस थाना सदर को शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग कर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारु होने पर गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय में बाद सुनवाई दोनों आरोपियों को भविष्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पांबद कर रिहा करने का आदेश दिया गया।

सांसद कल से संसदीय क्षैत्र के दौरे पर

बाड़मेर 05 सितम्बर - बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी रविवार से गुरूवार तक अपने संसदीय क्षैत्र के विभिन्न गांवो का दौरा कर विभिन्न सरकारी एंव सामाजिक कार्यक्रमों मे शिरकत कर आम आवाम से रूबरू होकर जनसुनवाई करेगें सांसद के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सांसद रविवार को दोपहर 12 बजे गंगासरा सेड़वा के राईका समाज के कार्यक्रम मे भाग लेगे तथ्पष्चात नवापुरा मे ग्राम पंचायत भवन एंव विद्यालय भवन का षिलान्यास कर आम सभा को सम्बोधित कर जनसुनवाई केरेगें। सांसद सोमवार को राप्रावि खेलकूद प्रतियोगिता खेतेश्वर नगर गुड़ानाल सिवाना मे बतौर मुख्य अतिथी शिरकत करेगे तथपष्चात बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेगे। मंगलवार को सांसद सुबह 09.00 बजे राउप्रावि स्तरीय प्रधानाध्यापक वाक् पीठ प्रथम समापन समारोह बतौर मुख्य अतिथी  शिरकत करेगे तद्पश्चात 11.00 बजे गोदो का वाड़ा वृत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता समापन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथी  शिरकत करेगे 01.00 बजे महादेव मन्दिर सामुजा ढीढस, 02.00 बजे पातो का वाड़ा, 03.00 बजे अजीत, 04.00 बजे भलरो का वाड़ा, 05.00 बजे रानीदेशीपुरा मे आयोजित सभाओ को सम्बोधित कर जनसुनवाई करेगे। बुधवार को सुबह 9.30 बजे सांसद 24 वी वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेजड़ीयाली नाडी सियाणी के उद्धघाटन समारोह मे भाग लेगे 11.00 बजे 59वी जिला स्तरीय उच्च 
प्राथमिक विद्यालय फुटबाॅल खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह 12.30 बजे जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता उद्धघाटन समारोह एवं स्वश्री धन्नाराम जी पूर्व सरपंच नेतराड़ की स्मृति मे निर्मित प्याऊ का लोकापर्ण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथी षिरकत करेगे। इस दौरान सांसद के साथ सभी विधायक, जिला अध्यक्ष बीजेपी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सभी विभागो के अधिकारी भी साथ रहेगे।

                              

Thursday 3 September 2015

गंभीर बीमारियो के लिए 3 लाख का बीमा कवर


 

बाड़मेर 03 सितम्बर। खाद्य सुरक्षा योजना के अन्र्तगत आने वाले परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जा रही है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार तथा गंभीर बीमारियों के लिए तीन लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। जिला कलक्टर मधुसूदन षर्मा ने बताया कि इसमें लाभार्थी को सरकारी चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ निजी चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से भी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। यह योजना भामाशाह कार्ड के माध्यम से लागू होगी। भारत सरकार के निर्देशानुसार अक्टूबर 2015 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना भी स्वास्थ्य विभाग टेक ओवर करेगा। इस कारण स्वास्थ्य बीमा योजना में ही खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आने वाले परिवारों के अतिरिक्त  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के परिवारों को भी सम्मिलित किया गया है। योजना का सफल रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश तथा गुजरात में चल रही योजनाओं का विस्तृत अध्ययन किया गया है। इन राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिसेस को स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन में सम्मिलित किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा के क्रियान्वयन  के लिए पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा कम्पनी के चयन की कार्यवाही की जा चुकी है। न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को अवार्ड आॅफ काॅन्ट्रेक्ट जारी किया जा चुका है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सहयोग से आईटी पोर्टल तैयार करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। आईटी पोर्टल तैयार करने के लिए भी अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के लगभग एक करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।
योजना का लक्ष्य-राजस्थान की जनता के स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को कम करना। राजस्थान सरकार के चिकित्सा पर व्यय को बीमा के माध्यम से रक्षित करना। गरीब व्यक्ति की उच्च निजी चिकित्सालयों में भी सुविधा प्राप्त करने के अवसर बढ़ाना। स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों हेतु डेटाबेस तैयार करना। योजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में आने वाले परिवारों को इसका लाभ दिया जायेगा।