Sunday 6 September 2015

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ विरोध प्रदर्शन

जसवंत हरितवाल
बाड़मेर 6 सितम्बर। राजस्थान शिक्षक संघ जिला बाड़मेर की तरफ से सोमवार को उर्दू बचाओं मुहिम की तहत मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा जायेगा। राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनीस अहमदए उपाध्यक्ष सईद नोहडी ने बताया कि समूचे राजस्थान में शिक्षा विभाग ने उर्दू शिक्षकों के द्वितीय एवं प्रथम श्रेणी शिक्षको के भारी पद समाप्त कर दिये जिसमें उर्दू जबान का वजूद खतरे में आ गया। उर्दू जबान को लेकर इतिहास में आज तक इतने भारी संख्या में पदो में कटोती कभी नही की गई। इसी बात के मध्यनजर सोमवार को जिले के समस्त उर्दू शिक्षक एवं मुस्लिम समाज के लोग स्थानीय महावीर पार्क में प्रातः 10ण्30 बजे इक्कठा होंगे और जिला कलक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर को ज्ञापन सौपेंगे। ज्ञापन में मुख्य मांगे होगी कि बाड़मेर शहर व जिले के समस्त उर्दू शिक्षको के पद पुन बहाल किये जाये। नव चयनित 221 उर्दू व्याख्याताओं को शीघ्र नियुक्ति दी जायेए एकीकरण के नामपद उर्दू शिक्षा को बंद करने की साजिश रोकी जाए।

No comments:

Post a Comment