Tuesday 1 September 2015

यूरोपियन यूनियन डिजिटल एम्पॉवरमेंट फाउंडेसन की सूचना सेवा परियोजना की बैठक सम्पन

राकेश जैन 
बायतु। यूरोपियन यूनियन डिजिटल एम्पॉवरमेंट फाउंडेसन की सूचना सेवा परियोजना के अंतर्गत आज विकास अधिकारी मनवीर सिंह बेनीवाल बायतु भोपजी सरपंच एवं एम्पोवर से दाऊलाल गुप्ता के दवरा पचायत समिति बायतु के सभा भवन में विधार्थियो को कंप्यूटर कोर्स के सर्टिफिकेट वितरण किये  संस्था के जिला तकनिकी प्रबन्घक शिशिर परोहित ने बताया की संस्था  मुख्या उदेश्ये डिजिटल साक्षरता के साथ निम्नतम कीमत पर डिजिटल सुविघाये उपलब्ध कराना तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे वद्घा विधवा ;विशेष योग्य ;जान पेंसन; पालनहार; जननी सुरक्षा ;जननी शिशु सुरक्षा; निःशुल्क दवा योजना; रोजगार आजीविका; तथा वित्तीय समावेश; से संबंघित सरकारी योजनाओ से लोगो को जागरूक कर जोड़ा जा रहा हे ब्लाक फैलो दुर्गाराम  ने बताया की वर्तमान समय तक 700 से अघिक विभिन्न लोगो  सरकारी योजनाओ से जोड़ा जा चुका हेब्लाक फैलो नरपत बलवान  बताया की संस्था के माघ्यम से अभी तक 100 अघिक विघार्थियो को डिजिटल साक्षरता से जोड़ा जा चुका है। विकास अधिकारी मनवीर सिह ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए वर्तमान युग में कंप्यूटर अत्यंत महत्पूर्ण है उन्होंने  विधार्थियो को कंप्यूटर का सकारत्मक उददेश्ये के साथ उपयोग लेने के लिए प्रेरणा प्रदान की ओर आवश्यकता के बारे में बताया। 

No comments:

Post a Comment