Thursday 3 September 2015

गंभीर बीमारियो के लिए 3 लाख का बीमा कवर


 

बाड़मेर 03 सितम्बर। खाद्य सुरक्षा योजना के अन्र्तगत आने वाले परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जा रही है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार तथा गंभीर बीमारियों के लिए तीन लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। जिला कलक्टर मधुसूदन षर्मा ने बताया कि इसमें लाभार्थी को सरकारी चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ निजी चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से भी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। यह योजना भामाशाह कार्ड के माध्यम से लागू होगी। भारत सरकार के निर्देशानुसार अक्टूबर 2015 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना भी स्वास्थ्य विभाग टेक ओवर करेगा। इस कारण स्वास्थ्य बीमा योजना में ही खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आने वाले परिवारों के अतिरिक्त  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के परिवारों को भी सम्मिलित किया गया है। योजना का सफल रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश तथा गुजरात में चल रही योजनाओं का विस्तृत अध्ययन किया गया है। इन राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिसेस को स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन में सम्मिलित किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा के क्रियान्वयन  के लिए पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा कम्पनी के चयन की कार्यवाही की जा चुकी है। न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को अवार्ड आॅफ काॅन्ट्रेक्ट जारी किया जा चुका है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सहयोग से आईटी पोर्टल तैयार करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। आईटी पोर्टल तैयार करने के लिए भी अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के लगभग एक करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।
योजना का लक्ष्य-राजस्थान की जनता के स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को कम करना। राजस्थान सरकार के चिकित्सा पर व्यय को बीमा के माध्यम से रक्षित करना। गरीब व्यक्ति की उच्च निजी चिकित्सालयों में भी सुविधा प्राप्त करने के अवसर बढ़ाना। स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों हेतु डेटाबेस तैयार करना। योजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में आने वाले परिवारों को इसका लाभ दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment