Thursday 3 September 2015

मतदाता सूचियो का पुनरीक्षण सजगता से करें- बिश्नोई


मदन बारुपाल 
बाड़मेर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान सजगता से मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाए। बूथ स्तरीय एवं अन्य अधिकारी यह कार्य पूर्ण जिम्मेदारी से संपादित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने यह बात बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कही। इस प्रशिक्षण मंे बाड़मेर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रांे के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे एवं विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया बिश्नोई ने कहा कि प्रत्येक ईआरओ को साप्ताहिक मोनेटरिंग सिस्टम के तहत मतदाता सूचियांे के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त होने वाले फार्म 6, 6 ए, 7, 8 एवं 8 ए के प्राप्त होने, स्वीकार एवं निरस्त करने की साप्ताहिक सूचना प्रत्येक शुक्रवार को 18 सितंबर से नियमित रूप से अपलोड करनी होगी। उन्होंने इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उसको इस तरह से प्रशिक्षण दिया जाए कि वह निर्वाचक नामावली का सही रूप में  विश्लेषण करने के साथ त्रृटियों की पहचान कर सके। निर्वाचक नामावलियो  का पुनरीक्षण करते समय वैधानिक प्रावधानों की पूर्ण पालना की जाए। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अब केवल नए नियुक्त किए गए बीएलओ को ही प्रशिक्षित किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर मुकेश पचैरी एवं डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान मंे बूथ स्तरीय अधिकारी की
भूमिका, बूथ लेवल अधिकारी के रजिस्टर को अपडेट रखने, निर्वाचक नामावली के स्वास्थ्य परीक्षण, निवार्चक नामावली में त्रृटियो की सूची, बूथ स्तरीय अभिकर्ता, बूथ स्तरीय अभिकर्ता के दायित्व, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मतदाता पर्ची, निर्वाचक नामावली को अद्यतन करने, प्रारूप प्रकाशन करवाने, निर्वाचक नामावली को ग्राम
एवं वार्ड सभा में पढने, विशेष तिथि को मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर दावे एवं आपति प्राप्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment