Monday 7 September 2015

ग्रामीणो को प्रोत्साहित करने जिला कलक्टर पहुंचे बेरीवाला तला



बाड़मेर, 07 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले शौचालय से मुक्त कराने के लिए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोमवार को बेरीवाला तला ग्राम पंचायत पहुंचकर ग्रामीणो से समझाइश की। उन्हांेने  ग्रामीणो से शौचालय निर्माण करवाकर बेरीवाला तला को बाड़मेर जिले की पहली खुले शौचालय से मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का अनुरोध किया। इस पर ग्रामीणो ने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर समस्त घरो में शौचालयो का निर्माण करा दिया जाएगा जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने ग्रामीणो से कहा कि बाड़मेर जिले की पहली ग्राम पंचायत के रूप में  गौरवांतित होने का मौका ग्राम पंचायत बेरीवाला तला को मिल रहा है। यह बेहद खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले की समस्त पंचायत समितियो  में  एक-एक ग्राम पंचायत को खुले शौचालय से मुक्त कराने की दिशा में  युद्व स्तर पर कार्य चल रहा है। आगामी कुछ समय में  बाड़मेर जिले की 17 ग्राम पंचायत खुले शौचालय से मुक्त हो जाएगी। उन्हांेने कहा कि बेरीवाला तला में  महज 38 परिवारो  के घरो  में शौचालय बनाए जाने शेष है। इन घरो में  शौचालय निर्माण कार्य तीव्र गति से करवाया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। जिले के प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने जिला प्रशासन की ओर से इस अभियान के लिए पूर्ण सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। उन्हांेने इस दौरान इन परिवायो से व्यक्तिशः मिलकर शौचालय
बनाने का अनुरोध किया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम, केयर्न इंडिया के अधिकारी उमाबिहारी द्विवेदी, पंचायत प्रसार अधिकारी ओकारदान, बेरीवाला सरपंच जेठीदेवी, रामसर कुआं ग्राम पंचायत के सरपंच विशनाराम, समाजसेवी खरथाराम चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिको ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणो से भागीदारी निभाने का आहवान किया टीम करेगी निरीक्षण, घोषित होगी ओडीएफ पंचायतः बेरीवाला ग्राम पंचायत के समस्त घरो  में  शौचालयो  का निर्माण होने के बाद राज्य स्तरीय दल प्रत्येक घर जाकर शौचालय निर्माण का सत्यापन करेगा। इसके बाद इसको ओडीएफ अर्थात खुले शौचालय से मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा।839 घरो में  शौचालयो  का निर्माणः बेरीवाला ग्राम पंचायत के 873 परिवारो  में से 839 घरो में  शौचालयो  का निर्माण कराया जा चुका है। जबकि शेष 38 घरो में  शौचालय निर्माण का कार्य एक सप्ताह में  पूरा कर दिया जाएगा।



No comments:

Post a Comment