Sunday 6 September 2015

रक्तदान में चिकित्सा परिवार आगे आएं: डा. माहेष्वरी


मदन बारुपाल 

बाड़मेर, 06 सितंबर। रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिन्दगियों को बचाता है। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित और सभ्य समाज के नागरिक है। जो सिर्फ अपनी ही नहीं दूसरों की भलाई के लिये भी सोचते है। हमें रक्तदान जैसे पूनीत कार्य मंे सहयोग करना होगा। लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर कर जीवनदान देने के लिये चिकित्सा परिवार महत्वूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके लिये हमें स्वयं को आगे आना होगा। यह बात इंडियन मेडिकल एशोसियशन शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष डा. आर के माहेश्वरी ने राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम के दौरान कही।
एकेडमिक के सचिव डा. रविन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि रक्त का कोई मोल नहीं होता। एक स्वस्थ इंसान के लिये यह घर की खेती के समान है। किन्तु आज भी कई जगह रक्त की कमी की वजह से लोग दम तौड़ देते है। जागरूकता का ना होना इसकी विकट समस्या है। चिकित्सा परिवार को समय-समय पर ऐसे आयोजन कर आमजन को जागरूक करना होगा। तभी आमजन स्वतः ही प्रेरित होकर रक्तदान के लिये आगे आयेगा।
राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी. एल. मसुरिया ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 16 से 60 साल है तथा वजन 45 किलोग्राम से अधिक है। वह रक्तदान कर सकता है। एक बार में 350 मिलीग्राम रक्तदान किया जा सकता है। रक्त की पूर्ति शरीर में चैबीस घण्टे के अन्दर हो जाती है और गुणवत्ता की पूर्ति 21 दिनों के भीतर हो जाती है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। ब्लड बैंक के प्रभारी डा एमएल खत्री ने कहा कि जो व्यक्ति प्रत्येक तीन माह के बाद नियमित रक्तदान करते है, उन्हें हृदय संबंधी बीमारियांें का खतरा नगण्य रहता है।
इन्होंने किया रक्तदान: राजकीय चिकित्सालय परिवार की ओर से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल. मसुरिया, डा. दिनेश परमार, डा. हरीश चैहान, डा. जगराम मीणा, डा. सुरेन्द्रसिंह चैधरी, डा. खेताराम सोनी, डा. लोकेन्द्रसिंह, डा. कपील जैन, मेल नर्स अर्जूनराव, अशोक जांगिड़, जितेन्द्र, जगदीश सोनी, नरेश सोनी, लक्ष्मण, लैब टेक्निशियन गुमानाराम कुमावत, कम्प्युटर आॅपरेटर अशोकसिंह, लक्ष्मीनारायण खत्री, नीलम, गोविन्द, कन्हैयालाल वार्ड बाॅय, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी पृथ्वी गोयल, किशनसिंह  इत्यादि ने रक्तदान किया।

No comments:

Post a Comment