Wednesday 2 September 2015

डीलर ने किया गेंहू गबन

घमड़ा राम परिहार
बायतु:-उपखण्ड क्षेत्र की
ग्राम पंचायत बोड़वा का मामला
राशन डीलर द्वारा पिछले 3 माह से खाद्य सुरक्षा योजन के तहत गेंहू वितरण नही करने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन के साथ सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों का आरोप है की डीलर मीना देवी/हरिराम ने राशन कार्ड धारकों को माह जून और अगस्त को खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत किये जाने वाले गेंहू का वितरण नही किया गया।समय पर गेंहू वितरण नही होने पर ग्रामीण जब डीलर के पास जानकारी के लिए पंहुंचे तो डीलर ने असंतोषजनक जवाब देते हुए कहा कि गेंहूँ नही मिलेंगे।इस जवाब से डीलर द्वारा गेंहू गबन करने का ग्रामीणों को शक हुआ तब आनन फानन करके जानकारी जुटाई तब मामला गबन का सामना आया।बाद में ग्रामीणों ने बाड़मेर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर डीलर के खिलाफ कार्रवाही करने की माँग की।
"डीलर को गेंहूँ के बारे में पूछा तो बोले की गेंहू आये नही बाद में मिल जायेगा बार बार चक्कर काटकर परेशान हो गया हूँ लेकिन न रो गेंहू मिले न ही सन्तोषजनक जवाब मिला"-बांकाराम गोदारा

No comments:

Post a Comment