Thursday 3 September 2015

निर्माण मजदुर यूनियन ने जताया विरोध

बाड़मेर। भारत की समस्त टेªड यूनियनों की संघर्ष समिति के आह्वान पर एकट की जिला शाखा बाड़मेर ने अपना मांग पत्र प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बाड़मेर को सौंपा। एकट महासचिव छगनदान देथा ने बताया कि मांग पत्र में मुख्य मांगें मंहगाई पर रोक लगाओं, जीवनोपयोगी वस्तुओं की कीमतें घटाओं, 15 हजार रूपये न्यूनतम मजदूरी, श्रम कानूनों का उल्लघंन रोकों, और श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संषोधन बंद करों, ठेका मजदूरी बंद करों और दिहाड़ीकरण और आउटसोर्सिंग पर रोक लगाओं, सभी को पेंषन दो, समान काम का समान वेतन दो, सड़क परिवहन सुरक्षा विधेयक वापिस लो, स्कीम कर्मचाारियों, आंगनवाड़ी, आषा मध्यान्ह भोजन कर्मी व अन्य को सरकारी कर्मचाारियों की तरह सेवा नियमित करों, रेलवे, रक्षा, वित क्षैत्र और खुदारा क्षैत्रों में प्रत्यक्ष विदेषी निवेष एफडीआई बंद करो।रिफायनरी पर तुरन्त निर्णय लेकर षिघ्र काम शुरू करों आदि कई मांगों को लेकर जिला कलेक्टर बाड़मेर को अपना मांग पत्र सौंपा।

No comments:

Post a Comment