Sunday 6 September 2015

सरकारी स्कूलो में अध्ययरत विद्यार्थियो के 17 अभिभावक शिक्षक सम्मानित

मदन बारुपाल 
बाड़मेर, 06 सितंबर। पुरस्कृत शिक्षक राजस्थान की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मंे बाड़मेर जिले के 17 शिक्षको को उनके पुत्र-पुत्रियो के सरकारी विद्यालयो में अध्ययनरत रहने के कारण सम्मानित
किया गया।पृरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने सिवाना के बीईईओ जेतमालसिंह, व्याख्याता दुर्गाराम मेहरा, श्यामलाल गोदारा, नणरमल जाट, नरेन्द्र कुमार सोलंकी, अशोक मेवाड़ा, नरेन्द्र परिहार, सीताराम, शंकरलाल, जेठानंद सांखला, जेठाराम, अर्जुनराम सुमेरिया, खेताराम बोरावास, लिखमाराम गौड, जसराज पालीवाल, लक्ष्मणकुमार को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं दुपटा पहनाकर अभिनंदन किया। नामांकन
वृद्वि में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरा बालोतरा को विद्यालय रत्न एवं शिक्षको को शिक्षा गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में  पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार का भी साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रदेश सचिव रामेश्वरप्रसाद शर्मा ने बहुमान किया। बाड़मेर जिले के शिक्षको  को सम्मानित करने पर विभिन्न संगठनो ने खुशी जताई है।

No comments:

Post a Comment