Thursday 20 August 2015

बालिका विधालय में हर दम रहता है बच्चो को बिजली का खतरा

दिने खान
बायतु /बायतु उपखंड के गिड़ा क्षेत्र की निकटवर्ती ग्रांम पचायत खोखसर पश्चिम की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय खोखसर दक्षिण के प्रबन्धन समिति के उपाध्यक्ष दिने खॉ खोखसर ने बताया की बालिका विधालय में दो साल पुर्व डिस्कॉम बायतु द्वारा बिजली कनेक्शन किया था ! परन्तु जिस पोल से विधालय मे बिजली कनेक्शन जोड़ा है वह करीब 70 मीटर से ज्यादा दुरी में जोड़ रखा है जिसमे विधुत पोल से विधालय में लगे मीटर के बीच बिजली की कैबल विधालय की चार दिवारी से छु कर विधालय परिसर में इतनी नीचे है कि बच्चो का हाथ आराम से पहुच सकता हैं तथा विधार्थी विधालय परिचर में खेलते रहते हैं ! कभी भी अनहोनी हो सकती हैं इस बारे में बिजली विभाग के एईएन (बायतु )को अगवत करवाया इस़के बावजुद भी अभी तक मोके पर कोई समाधान नही हुआ है वही विधालय स्टाप भी परेशान है क्यो की हर दम बच्चो का ध्यान रखना पड़ता है !

No comments:

Post a Comment