Monday 17 August 2015

हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वार अभियान अब 30 अगस्त से


बाड़मेर, 17 अगस्त। विद्युत विभाग द्वारा राज्य सरकार एवं निगम आदेशानुसार बाड़मेर जिले मंे घरेलू विद्युत कनेक्शनों से वंचित परिवारों के लिए हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वारा अभियान अब 30 अगस्त, 13 सितंबर, 27 सितंबर एवं 11 अक्टूंबर को आयोजित होगे।  यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता बाड़मेर श्री गोपाराम सिरवी ने बताया कि इस अभियान के तहत चार सप्ताह शिविरों का आयोजन होगा। जिले के सभी 14 उपखण्डों में किया जाएगा। उक्त शिविर ग्राम पंचायत भवन या गांव मंे मौजुद 33/11 केवी सब स्टेशन भवन मंे आयोजित किया जाएगा।
यहां आयोजित होगे शिविरः-अधीक्षण अभियंता श्री गोपाराम सिरवी ने बताया कि पहला शिविर 30 अगस्त को आयोजित होगा जिसमंे बाड़मेर शहर प्रथम में पुराना पाॅवर हाउस, शहर द्वितीय में चवा, बाड़मेर ग्रामीण में निम्बड़ी, शिव में भियांड़, बायतु में बायतु एवं चैहटन मंे साता,  बालोतरा शहर मंे वार्ड संख्या 32 मुंगड़ा रोड़, बालोतरा ग्रामीण मंे जसोल, पचपदरा पाटोदी, सिवाना मंे मोकलसर,ं पादरू में धारणा, गुड़ामालानी में रामजी का गोल, धोरीमन्ना में भूणिया एवं सिणधरी में आडेल में शिविर आयोजित होगे। इसी क्रम में 13 सितंबर को बाड़मेर शहर प्रथम में न्यू पाॅवर हाउस, शहर द्वितीय में रिको, बाड़मेर ग्रामीण में सनावड़ा, बायतु मंे गिड़ा, शिव में हरसाणी एवं चैहटन मंे सेड़वा, बालोतरा शहर मंे वार्ड संख्या 33, बालोतरा ग्रामीण मंे पादरू फांटा, पचपदरा कल्याणपुर, सिवाना मंे मोकलसर, पादरू में सिनेर, सिणधरी में सिणधरी, गुड़ामालानी मंे गादेवी एवं धोरीमन्ना में सोनड़ी में शिविर आयोजित होगे।  इसी तरह 27 सितंबर को बाड़मेर शहर प्रथम मंे विशाला, शहर द्वितीय में कवास, बाड़मेर ग्रामीण में रामसर, बायतु मंे सवाउ पदमसिंह, शिव में शिव एवं चैहटन मंे चैहटन, बालोतरा शहर मंे वार्ड संख्या 34, बालोतरा ग्रामीण में कनाना, पचपदरा में दुधवा, सिवाना मंे समदड़ी, पादरू में कांखी, सिणधरी में मेहलू, गुड़ामालानी मंे भेडाना एवं धोरीमन्ना में बामरला में शिविर आयोजित होगे।  इसी क्रम में 11 अक्टूंबर बाड़मेर शहर प्रथम में हरसाणी फांटा, शहर द्वितीय में भाडखा, बाड़मेर ग्रामीण में गडरारोड़,  बायतु मंे भीमडा, शिव में साजीतड़ा,ं चैहटन मंे धनाउ, बालोतरा शहर मंे वार्ड संख्या 35, बालोतरा ग्रामीण मंे कीटनोद, पचपदरा थोब, सिवाना मंे अजीत , पादरू में कुंडल, सिणधरी में सिणधरी, गुड़ामालानी मंे गुड़ामालानी एवं धोरीमन्ना में धोरीमन्ना में शिविर आयोजित होगे।
अधिकाधिक फायदा उठाए ग्रामीण-अधीक्षण अभियंता सिरवी ने बताया कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य विभागीय प्रक्रिया एवं जानकारी के अभाव मंे सर्विस लाईन विद्युत कनेक्शन से वंचित सभी ग्रामीणो को विद्युत कनेक्शन जारी किये जाने हैं। इसके तहत सभी उपखण्ड अधिकारियों को आवेदन फाॅर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं जो सीसीए/लाईनमैन को बांटे गए हैं। आवेदक ग्रामीण संबंधित सीसीए एवं लाईनमैन से संपर्क कर निःशुल्क फाॅर्म प्राप्त कर आवश्यक प्रक्रिया अपनाते हुए फाईल जमा कराएं। उन्हें शिविर मंे ही कनेक्शन जारी किए जाएगे। उन्होंने ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने का आव्हान किया हैं। उन्होने बताया कि इसके बाद अगर कोई व्यक्ति बिना कनेक्शन बिजली चोरी करते पाया गया तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment