Saturday 22 August 2015

व्याख्यताओं के पद खाली कैसे हो पढाई

जगदीश सैन पनावड़ा 
बाड़मेर/बायतु । उपखंड मुख्यालय से महज 18 कि.मी.दूर स्थित ग्राम पंचायत सेवनियाला के रा.उ.मा.वि.(विज्ञान वर्ग) के व्याख्यताओं के सभी पद खाली है जिससे  299 छात्रो का भविष्य अंधकार मे है । छात्रों का कहना है कि विद्यालय में अध्यापको की कमी के कारण हमारी पढाई चौपट हो रही है । कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में अध्यापको के 20 पद सर्जित हैै जिसमे से केवल 7 पदो पर ही अध्यापक कार्यरत है, शेष 13 पद खाली है । एक ओर जहां सरकार सभी को शिक्षा को बढावा दोनो का वादा कर रही है वही दुसरी ओर विद्यालयों मे अध्यापको की कमी से पढाई का स्तर बिगडता जा रहा है । सरकार की ओर से स्कुलों मे नामांकन बढाने व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की भले ही लाख कोशिश की जा रही है लेकिन धरातल पर सरकार की योजना सफल नही हो पा रही है । विद्यालय में प्राथमिक स्तर एवं उ.मा.स्तर के एक भी अध्यापक नहीं है। अध्यापको की कमी के चलते स्कुल में अध्यापन कराने वाले शिक्षक भी परेशान है । विज्ञान वर्ग से संचालित विद्यालय में प्रधानाचार्य का भी पद रिक्त है।
इनका कहना है:
"विद्यालय मे व्याख्यताओं की कमी से हमारी पढाई चौपट हो रही है। "पुष्पा छात्रा कक्षा ग्यारहवीं
"2 मिहने बीत गए है व्याख्याताओं की कमी के कारण पढाई शुरू नहीं हो पाई है। परिक्षाए नजदीक है,हमारे साथ धोखा हो रहा है। "सुरेन्द्र छात्र कक्षा ग्याहरवीं

"सीनियर कक्षाओं मे पढाने के लिए एक भी व्याख्याता नहीं है,जिससे हमारी पढाई प्रभावित हो रही है । प्रशासन को जल्दी ही व्याख्याता लगाने चाहिए । "कविता छात्रा कक्षा ग्याहरवीं

"स्थानीय विद्यालय में व्याख्याता(गणित वर्ग) के सभी पद रिक्त है एवं प्राथमिक स्तर के भी सभी पद रिक्त है जिससे कक्षा ग्याहरवीं व प्राथमिक स्तर की कक्षाओं के संचालन मे परेशानी आ रही है । "
रजनीश व्यास कार्यवाहक प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. .सेवनियाला

No comments:

Post a Comment