Saturday 22 August 2015

दस करोड़ श्रमिकों द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल 2 को हड़ताल में सात युनियनों के बैंककर्मी होगें शामिल

इंद्र बारुपाल बाड़मेर 
बाड़मेर। आॅल इण्डिया बैंक एम्पलोयज एशोसियशन के

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड़ महेश मिश्रा से प्राप्त बैंकों के

राष्ट्रवापी हड़ताल के तहत 2 सितम्बर 2015 को राष्ट्रवापी

हड़ताल के तहत राजस्थान प्रदेश बैक एम्पलोईज युनियन से

संबंधित बैक अधिकारी/कर्मचारी हड़ताल में शामिल

रहेगे। एआईबीईए के वरिष्ठ बैक कामगार नेता एवं एसबीबीजे

एम्पलोयज एशोसिएशन के रिजनल सेक्रेटरी कामरेड़ भंवरलाल

जैलिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रिजर्व बैक, काॅपरेटिव

बैक एवं ग्रामीण बैक कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल

रहेगे। मुख्य मांगों के बारे में मिडिया को अवगत कराया कि

केन्द सरकार एवं भारतीय बैक संघ कर्मचारी विरोधी श्रमिक

सुधारों पर रोक लगाये, जन बैकिग सुधारों को लागू नहीं

किया जाये, जानबूझकर बैक ऋण नही चुकाने वाले बड़े

पुजीपति ऋणियों के नाम की राष्ट्रीय स्तर पर सूचि प्रकाशित की

जाये सहित कई मुददों पर राष्ट्रीय हड़ताल के आहवान पर जिले

भर के बैकर्स के साथ तमाम टेड युनियनों के जिला प्रतिनिधी

प्रदर्शन में भाग लेकर संबोधन करेगें।

                             

No comments:

Post a Comment