Monday 24 August 2015

संस्कृत विधालय 16 साल से एकल शिक्षक के भरोसे

राकेश जैन 
बायतु/ गिड़ा क्षैत्र ग्रांम पंचायत खोखसर पुर्व मे़ं स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय संस्कृत सऊओ की ढाणी पिछले 16 वर्षो से एकल  शिक्षक के भरोसे है  तो विधालय में शिक्षा की क्या कल्पना की जा सकती है ! वर्ष 1999 से इस विधालय में मात्र एक ही शिक्षक है और आठ कक्षाए एक मात्र शिक्षकं के भरोसे है एेसी स्थिति में रूचिनुसार बच्चो की पढाई नही हो पाती है एकल शिक्षक को शिक्षण व्यवस्था के अलावा सरकारी कागजों की खानापुर्ति भी करनी पड़ती है !   आठ कक्षाओ को पढाने के बाद इतना सबकुछ करना मुश्किल हो रहा है !  कार्यालय का काम तो समय पर पुरा चाहिए एेसी स्थिति में दिनो दिन शिक्षा का स्तर कमजोर होता जा रहा है और संस्कृत विधालय के बच्चों के अभिभावको का कहना है की हम बच्चो को घर से विधालय भेज देते है पर विधालय में शिक्षको की कमी के कारण हमारे बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं ! शिक्षक को कभी अवकाश पर जाने कि स्थिति में बच्चो के लिए भी अघोषित अवकाश  शिक्षकं को करना पड़ता हैं वो कभी कभार दो या तीन दिनो से भी ज्यादा हो जाता है ! उक्त विधालय की स्थापना  प्राथमिक विधालय के रूप में 1999 में हुई तथा सन् 2007 में उच्च प्राथमिक विधालय क्रमोन्नत हुआ पर आज दिन तक किसी ने इस विधालय की शुध तक नही ली हैं ! ग्रांमिणो ने कही बार स्थाऩीय जनं प्रतिनिधियो के साथ-साथ संस्कृत विभाग के आला अधीकारीयो को भी अगवत करवाया परन्तु आज दिन तक कोई कारवाई नही हुई विधालय की वही स्थिति बनी हुई है !.

कौन  सुने , किनको सुनाएं 
संस्कृत शिक्षां विभाग का जिला  मुख्यालय बाड़मेर पर कोई विभागीय कार्यालय नही है , इसलिए इन विधालयों की हालात दयनीय है ! जोधपुर कार्यालय से सुध लेने वाला कोई अधिकारी यहॉ तक नही पहुंचता है ,ऐसी स्थिति में ग्रांमिण अपने बच्चों का बर्बाद हो रहे भविष्य का दुखड़ा किसको सुनाए और कौन सुने क्योकि यहॉ कोई सुनने वाला भी नही है !

" इस विधालय की स्थिति दयनीय है , अकेले शिक्षक के लिए पुरी आठ कंक्षाओ की व्यवस्था संभालना मुश्किल है , एसी स्थिति में बच्चे का भव़्यष़्य खराब हो रहा है इस को लेकर संस्कृत शिक्षां विभाग को कई बार लिखित शिकायते भी की , लेकिन आज दिन तक कोई भी शिक्षक की नियुक्ती नही हुई है ! और अभी में सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी से मिला हुं तब सांसद ने आश्वासन दिया है की शीघ्र ही कारवाई की जाएगी ! समाजसेवी ,दिने खॉ खोखसर,    
                           
इस विधालय कि हालत को लेकर  अधिकारीयो को कही बार अगवत करवाया फिर भी आज दिन तक कोई कारवाई नही हुई है  !
वगताराम लुखा सरपंच खोखसर पुर्व


 सस्कृत सऊओ की ढाणी विधालय में एक ही शिक्षक कार्यरत है एेसे मे बच्चो के भवि़ष्य के साथ खीलवाड़ हो रहा हैं और जनं प्रतिनिधियो व विभागीय अधिकारीयो को कही बार अगवत करवाया  पर कोई कारवाई नही हुई है  विधालय की एसी स्थिति पर शीघ्र ही सरकार को ध्यान देना चाहिएं
चुनाराम जाखड़ एडवोकेट राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर 

No comments:

Post a Comment