Monday 17 August 2015

वात्सल्य स्वास्थ्य अभियान सीमावर्ती क्षेत्र के लिये उपयोगी -कर्नल सोनाराम


जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम एंवम नियमित टीकाकरण  पोस्टर का किया विमोचन
बाड़मेर 17 अगस्त। भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय कंे क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर एंवम बीकानेर इकाई द्वारा बाडमेर जिले के चोहटन ब्लाक के दस गांवो में चलाये जा रहा वात्सल्य कार्यक्रम थार रेगिस्तान के लिये उपयोगी साबित होगा। यह बात उतरलाई रोड बाडमेर में सोमवार को वात्सल्य कार्यक्रम का आगाज करते हुये जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम पोस्टर के विमोचन के दौरान बाडमेर-जैसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कही । उन्होने यह भी कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमो से जननी एंवम बेटियो के स्वास्थ्य के प्रति लोगो की सोच में बदलाव भी आयेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीयप्रचार अधिकारी बाडमेर-बीकानेर नरेन्द्र कुमार एंवम थानराम रायल ने बताया कि डीएफपी द्वारा 17 से 21 अगस्त तक बुठ राठौडान एंवम उसके आस-पास के दस गांवो में अनेक जागरूकता प्रचार कार्यक्रमो के माध्यम से लोगो को स्वस्थ मां एंवम स्वस्थ बच्चा,सुरक्षित जननी स्वस्थ शिशु,बेटी बचाओ बेटी पढाओ,टीकाकरण, जनसंख्या नियंत्रण,छांेटे परिवार सहित अनेक स्वास्थ्य विषय पर अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा ।इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओ के विजेताओ को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया जायेगा ।
 चोहटन में मीटिग का आयोजन -भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार द्वारा आयोजित वात्सल्य ,बेटी बचाओ बेटी पढाओ/सुरक्षित जननी स्वस्थ शिशु पर उपखण्ड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत की अध्यक्षता में उप,खण्ड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक सीएमओ एस0आर गढवीर/ब्लाक शिक्षा अधिकारी केसरदान रतनु महिला एंवम बाल विकास से महिला सुपरवाईजर विमला चैधरी नोडल प्रधानाध्यापक नन्दलाल सहित सामाजिक कार्यकर्ता दौलत शर्मा  ने अभियान को सफल बनाने में अपने विभागो की जिम्मेदारी एंवम कार्यो के साथ अभियान को जन-जन तक पहुचाने के प्रयास को अमली जामा पहनाने के लिये रणनीति बनायी गयी। अभियान को सफल बनाने में ग्राम पंचायत बूठ राठोडान एंवम नवयुवक मण्डल भी अपनी सेवाये प्रदान करेगे।

No comments:

Post a Comment