Friday 28 August 2015

रक्षाबंधन भाईचारे व हिन्दू संस्कारों की पवित्रता का संदेश देता है- जाटोल

बाड़मेर 28 अगस्त 2015 स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर बाड़मेर में भाई और बहिन के अटूट बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार एक दिन पूर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में बहिनों ने सहपाठी भाईयों, गुरुजनों को तिलक लगा, मुंह मीठा कर, आरती करते हुए श्रीफल भेंटकर कर उनकी कलाई पर राखी बांध कर स्नेह प्रेम की भावना जागृत की। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष चंदन जाटोल ने कहा कि रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाईचारे व हिन्दू संस्कारों की पवित्रता का संदेश देता है। वहीं निदेशक सुरेश जाटोल ने कहा कि भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन एक संस्कार और सर्वश्रेष्ठ मानवीय गुणों का पर्व है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा करने का वचन लेती है। वहीं अपने भाई की लम्बी आयु की कामना करती है। इस अवसर विद्यालय प्रबंधक प्रिती चैधरी ने कहा कि युग की बढती हुई कुरुतियों से बचने के लिए इस त्योहार को सार्वजनिक हित में मनाकर जन-जन तक भाई और बहिन के रिश्ते की बात पहुंचानी चाहिए। इससे ना केवल अपनी बहिनों बल्कि इस मातृ भुमि की रक्षा का भार भी हमारे ही कन्धों पर है।प्रधानाध्यापक दिनेश खत्री ने कहा कि हमें अपने राष्टं की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। वहीं उन्होनें रक्षाबंधन की वैदिक आधारित महता बताया। उन्होने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नही  बल्कि हमारी परंपराओं का प्रतीक है, जो आज भी हमें अपने परिवार व संस्कारों से जोड़े रखता है। इस अवसर पर पारसमल नवल, रमेश गोसाई, सुमित्रा जाटोल,मनोहरसिह, नरपतसिंह, ललितपाल सिंह, चंदा जाटोल, अंजु फुलवारिया, निकिता जैन, निर्मला सुवासिया, सुमित्रा वडेरा सहित विद्यालय के बच्चे एवं कई लोग उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment