Tuesday 18 August 2015

रक्षा बन्धन पर राज्य सरकार की अनोखी पहल


तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान में
बाड़मेर18 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा रक्षाबन्धन के अवसर पर पावन पर्व पर बहनों द्वारा अपने भाइयों से तम्बाकू का पुरजोर विरोध कर इसे मानव समाज से खत्म करने के संकल्प लिये जाने को प्रोत्साहित करने के लिए तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान प्रारम्भ किया गया है।  जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के निर्देशानुसार जैसलमेर जिले में भी तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के अन्तर्गत रक्षा बन्धन के अवसर पर बहनों को अपने भाइयों को तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त राखी बांधकर तम्बाकू का किसी भी प्रकार से सेवन नहीं करने की शपथ का विवरण सादे कागज या पोस्टकार्ड पर लिखकर तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, निदेषालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर को दिनांक 15.09.2015 तक भिजवाएं जाएंगे।
चयनित बहनों को राज्य स्तर पर किया जायेगा सम्मानित
राज्य स्तर पर प्राप्त शपथ पत्रों की लाॅटरी निकाली जायेगी एवं शपथ दिलवाने वाली चयनित बहनों को सम्मानित किया जायेगा।
रक्षाबन्धन के अवसर पर भेजंेगे सेल्फी -जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि भाईयों से रक्षाबन्धन के अवसर पर तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त राखी बंधवाकर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर सेल्फी लेकर तंाीपेींचंजी/हउंपसण्बवउ मेल-आईडी पर भिजवाई जायेगी। राज्य स्तर पर प्राप्त सेल्फी में से लक्की ड्राॅ निकालकर चयनित सेल्फी भिजवाने पर भी सम्मानित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment