Tuesday 18 August 2015

भारतीय वायुसेना द्वारा वायुसैनिकों की भर्ती रैली जोधपुर में


जोधनपुर 18 अगस्त। 5 वायुसैनिक चयन केन्द्र जोधपुर दिसम्बर माह में जोधपुर में एक भर्ती रैली करने जा रहा है। यह भर्ती ग्रुप एक्स षिक्षा अनुदेषक एवं ग्रुप वाई वायुसेना सुरक्षा के लिए होगी।  इस रैली में भाग लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 14 सितम्बर से 5 वायुसैनिक चयन केन्द्र जोधपुर में प्रारंभ होगी। कमान अधिकारी विंग कमाण्डर सौरभ चक्रवर्ती के अनुसार इस रैली को सफल बनाने के लिए पुलिस एवं जिला प्रषासन के साथ समन्वय बैठक की जा चुकी है और दोनों की ओर से वायुसेना को भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। वायुसेना आमतौर पर इस प्रकार की भर्ती रैली कम ही करती है लेकिन इस बार राजस्थान राज्य के वे जिले जहाॅं से वायुसेना में भर्ती की तादाद कम है, उन जिलों से भर्ती बढ़ाने के लिए इस रैली के द्वारा विषेष प्रयास किए जा रहे हैं।  राज्य के इन 22 जिलों - जयपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, टौंक, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली, बांसवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, दौसा, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, झालावाड़, बूंदी, बारां, कोटा एवं जोधपुर के अभ्यार्थी इस रैली में भाग ले सकेंगे।  योग्यता एवं अन्य अर्हताओं का विज्ञापन शीघ्र ही रोजगार समाचार एवं अन्य समाचार पत्रों में प्रकाषित किया जाएगा।  अभ्यार्थी यह जानकारी भारतीय वायुसेना की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं। रैली का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा।  प्रथम चरण में लिखित परीक्षा एवं एडेप्टैबलिटी टैस्ट, दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षा, जो कि दो भागों में होगी तथा तीसरे चरण में साक्षात्कार होगा।

No comments:

Post a Comment