Monday 24 August 2015

प्रदूषित पानी के खिलाफ ग्रामीण सड़को पर कार्यवाही नही होने पर होगा आन्दोलन


बाड़मेर 24 अगस्त। ग्राम सामाणियों की ढाणी में कपड़ा धुलाई की फैक्ट्री
लगी हुई है जिसका रसायनिक जहरीला पानी भू गर्भ से लोगो के कुंओ व
हैण्डपम्पों में पानी आता हैं जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के
जिला उपाध्यक्ष असरफ अली के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जालीपा के
निवासियों ने जिला कलक्टर से मिलकर पुरा घटनाक्रम बताया। पूर्व सरपंच
कमलसिंह भाटी ने बताया कि जहरीले पानी के भू गर्भ में चला गया है जिससे
हमारे पाने का पानी रसायनिक हो गया हैं। पानी पीने से हमारे गांवो के
बच्चों को उल्टी, दस्त चक्कर जैसी बीमारी हो गई हैं। रंगाई छपाई के पानी
से हमारे माल मवेशी पर असर पड़ रहा हैं।
पूर्व सरपंच भंवरसिंह ने बताया कि
बालोतरा में इकाई बंध होने पर इन लोगो की निगाहे ग्रामीण क्षेत्र पर हैं।
यह पुरे क्षेत्र को प्रदूषित करना चाहते हैं। रसायनिक पानी की ग्राम
समाणियों की ढाणी भू जल प्रदूषित पानी से जल स्तर खराब हो गया हैं।
प्रदूषित पानी कई बार लोगो के खेतो के अन्दर आ जाता है जिससे फसल चौपट हो
जाती हैं। प्रदूषित पानी बालोतरा में इकाई बंद होने के बाद यह लोग यहां
पर कपड़ा फैक्ट्री लगाकर सैकड़ो गाड़ियां कपड़ा धुलाई करते है। प्रदूषित पानी
लोगो के खेतो व कुंओ में जाता है जिससे लोगो का जीना दुर्लभ हो गया हैं।
ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध मेें जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपकर मांग की है कि
फैक्ट्री को तत्काल बंद करवाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान करावें। उचित
कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों द्वारा आन्दोलन किया जायेगा। इस अवसर पर
भटसिंह, बलवन्तसिंह, पदमाराम चौधरी, खुमानसिंह, तुलछसिंह, मांगाराम भील,
गेमराराम मेघवाल, तगसिंह, पाताराम, भंवरसिंह, बलवन्तसिंह भाटी, भैरसिंह
सोलंकी, दीपसिंह, पृथ्वीराजसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment