Friday 28 August 2015

रोजगार जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

ताजाराम हुडा 
बाड़मेर। राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम एवं केयर्न सेन्टर आॅफ ऐक्सिलेन्स जोधपुर को द्वारा रोजगार जागरूकता षिविर का आयोजन शुक्रवार को महावीर टाऊन हाॅल में ओयोजित किया गया जिसमें मुख्य
अतिथि बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, अध्यक्ष ओमप्रकाष बिषनोई अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं विषिष्ठ आतिथि सावंरिया शर्मा जोनल काॅर्डीनेटर जोधपुर आरएसएलडीसी के सानिध्य मुख्य अतिथि कर्नल सोनाराम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि रोजगार जागरूकता षिविर के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक कौषल प्रषिक्षण प्राप्त करना चाहिए जिससे बेरोजगार युवा अपने स्वरोजगार प्राप्त कर
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि केयर्न सेन्टर आॅफ ऐक्सिलेन्स जोधपुर की तरह ही बाड़मेर में भी खोला जावें ताकि स्थानीय युवाओं को प्रषिक्षण दिया जाकर रोजगार दिया जा सकें। जोनल कोर्डीनेटर सांवरिया शर्मा ने राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसमें अधिक से अधिक कौषल प्राप्त करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। जिला प्रबंधक मुकेष राठौड ने बताया कि आईटीआई, पोलीटेक्निक उतीर्ण बेरोजगार युवाओं का केयर्न सेन्टर आॅफ ऐक्सिलेन्स जोधपुर को द्वारा आवासीय निःषुल्क कौषल प्रषिक्षण हेतु निःषुल्क चयन किया गया। बाडमेर जिले में रोजगार की असीम सम्भावनाओं को देखते हुुए राजस्थान सरकार के निगम एवं केयर्न सेन्टर आॅफ ऐक्सिलेन्स जोधपुर द्वारा बेरोजगार युवाओं का विभिन्न पाठयक्रम जिसमें बेसिक बेल्डिंग, बेसिक ओटोमोटिव मेन्टेनेष ,रिटेल आपरेषन्स 2 माह के प्रषिक्षण हेतु 8वीं से 12वीं उतीर्णे बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया एवं आईटीआई, पोलीटेक्निक उतीर्ण बेरोजगार युवाओं को विंडमिल (पवन चक्की) आपरेटरस और मेटेनेंस , फोटोवोलटिक   (सौर उर्जा) इन्टालेसषन और मेटेनेंस 3 माह के प्रषिक्षण हेतु चयन किया गया। कार्यक्रम को ज्ञानप्रकाष शर्मा व सोबीन बासु ने भी


No comments:

Post a Comment