Saturday 29 August 2015

नाचना में चोरी की बड़ी वारदात ,छः  लाख नगद ,दस लाख के आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ़ 

नाचना ।शुक्रवार रात्रि को नाचना कस्बे में चोरों ने एक घर में घुसकर बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। सेवानिवृत अध्यापक चतुर्भुज खत्री के मकान की खिड़की तोड़ कर घर में घुसे चोरों ने दो कमरों में रखी चार अलमारियों से छह लाख रपये नगद ,तीस तोला सोने तीन किलो के करीब चांदी के जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया।घर वालो को सुबह जब वारदात का पता चला तो उनके होश उड़ गए।जैसे ही चोरी की सूचना मिली पुलिस के साथ ही ग्रामीणों का हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ा ।चोरों के पैरो के निशान ढकने के साथ ही पुलिस के साथ ग्रामीण भी चोरों का पता लगाने में जुट गए।आसपास के गाँवो से पागियो को बुलाया गया और चोरों के खोज का पीछा किया गया।चोर भागते हुवे नाचना  गाँव से पश्चिम दिशा की और बने नहरी खाले को पार करते हुवे एक सूने पड़े खेत में जाकर ठहरे।वंहा पर उन्होंने शराब पीने के बाद एक बैग को झाड़ियों में फैंक दिया और फिर वंहा से दो तीन किलोमीटर पैदल जाने के बाद किसी वाहन में सवार हो गये ।

इस तरह हुयी वारदात - चतुर्भुज खत्री के पुत्र मांगीलाल ने बताया कि रात को करीब ग्यारह बजे पूरा परिवार सो गया था।सुबह रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां चल रही थी।वो और उसकी पत्नी तथा बच्चे एक कमरें में तथा माता -पिता बरामदे में सो रहे थे।सुबह जब मांगीलाल की पत्नी ने उठकर घर का हाल देखा तो दुसरे कमरों के दरवाजे खुले पड़े थे।कमरों के तालो को आरी से काट दिया गया था और दो कमरों में चार अलमारियां थी वो खुली पड़ी थी और सामन बिखरा हुवा पड़ा था।उसने जाकर सास ससुर को जगाया तो वो उठे।आमतौर पर सुबह जल्दी उठकर मन्दिर जाने वाले दम्पति को जगाने के लिए उनको जोर जोर से झिंझोड़ना पड़ा।उनको भी वारदात के बारें में कुछ पता नहीं चला ,इससे अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि  शायद चोरो ने वृद्ध दम्पति को बेहोश करने वाली दवा सुंघा दी हो।

मौके पर पहुंचा पूरा पुलिस महकमा - वारदात की सूचना मिलते ही नाचना डिप्टी किशनपाल सिंह शेखावत ,थानाधिकारी भवानीसिंह राजपुरोहित ,एएसआई  गिरवरसिंह ,एएसआई सांगसिंह मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे ,भीड़ को घटनास्थल से दूर कर मौका मुआयना किया।जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक को पूरी घटना से अवगत करवाया गया,जिसके बाद जैसलमेर से एसपी राजीव पचार भी घटना स्थल पर पहुंचे।बीएसफ के उच्चाधिकारियों से बात कर डॉग स्क्वायड टीम और पुलिस की फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलवाया गया।

विरोध में बंद रहा बाजार - कस्बे में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वेच्छा से पूरे दिन बाजार बंद कर विरोध जताया।बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और पुलिस द्वारा चोरी के मामलों में ढिलाई बरते जाने की शिकायत भी की।

जल्दी पकडे जायेंगे चोर -एसपी राजीव पचार ने विश्वास दिलाया कि पुलिस विभाग पूरे मनोयोग से काम कर रहा हैं और  विभाग की एक्सपर्ट टीम के द्वारा जल्दी ही चोरों का सुराग मिल जाएगा ।उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगो से मिल उन्हें ढाढस बंधाया और कहा कि पुलिस पर विश्वास रखें, साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील कर पुलिस का सहयोग कर कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर पुलिस को सूचित करने को कहा।

No comments:

Post a Comment