Friday 21 August 2015

आनन्दी लाल गुचिया बने नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष


12 मत व भाजपा के खेताराम को मिले 8 मत
आनन्दी लाल 4 मतों से विजयी घोषित
पोकरण 21 अगस्त। नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष पद के लिए इन्डियन नेशनल कांग्रेस के आनन्दी लाल गुचिया 4 मतो से विजयी घोषित हुवे। निर्वाचन प्रक्रिया नगरपालिका कार्यालय पोकरण में षांतिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न हुई। अध्यक्ष पद के लिए हुई मतगणना में 20 मत पड़े जिसमें से कांग्रेस के आनन्दी लाल गुचिया को 12 व भाजपा के खेताराम को 8 मत मिलें। पोकरण नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याक्षियों द्वारा 3 नामांकन पत्र भरे गऐ। नामांकन वापस लेने के निर्धारित समय तक एक प्रत्याक्षी नारायण दास रंगा ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया । नाम निर्देशन पत्रों कि सवींक्षा के दौरान भाजपा के प्रत्याक्षी खेताराम एवं इन्डियन नेशनल कांग्रेस के आनन्दी लाल गुचिया के नाम निर्देशन पत्र सही पाऐ गये। शुक्रवार, 21 अगस्त को दोपहर 2ः30 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई एंव अपरान्ह 4 बजे तक नगर पालिका पोकरण के नव निर्वाचित सभी 20 पार्षदों द्वारा अपने मत डाले गऐ। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना प्रारम्भ कि गई जिसमें इन्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याक्षी आनन्दी लाल गुचिया को 12 मत व भाजपा के खेताराम को 8 मत मिले। इस प्रकार आनन्दी लाल अध्यक्ष पद के लिए 4 मतो से विजयी हुवे। रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने आनन्दी लाल गुचिया को नगरपालिका के अध्यक्ष पद के रूप में निर्वाचित होने कि घोषणा की। आनन्दी लाल को रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने अध्यक्ष पद के निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं विधि की शपथ दिलाई और उन्हे अपनी और से हार्दिक बधाई दी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) पोकरण नारायण गिरी  के साथ ही सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ0 ब्रजलाल मीणा, व्याख्ता रायपाल सिंह, इशाक खां, हेमशंकर जोशी व बराईदीन ने सहयोग किया। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी विक्रम चारण ने अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुवे आनन्दी लाल गुचिया को अपनी और से हार्दिक बधाई दी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबन्ध रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उप अधीक्षक पुलिस पोकरण धीमाराम बिश्नोई, थानाधिकारी मिठूलाल उपस्थित रहें। तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव ड्युटि मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहे। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुवे आनन्दी लाल को उनके समर्थकों ने माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। आनन्दी लाल गुचिया ने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता पोकरण नगरी को स्वच्छ एंव साफ सुथरा बनाना है वहीं नगर को विकसीत रूप देना है।
उपाध्यक्ष के लिए चुनाव आज-रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्र पाल सिंह शेखावत ने बताया कि नगरपालिका पोकरण के उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन शनिवार, 22 अगस्त को होगा। उन्होने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन शनिवार को प्रातः10 बजे से 11 बजे तक नगरपालिका कार्यालय पोकरण में परिदत्त किये जा सकेंगे। उन्होने बताया कि उसी स्थान पर प्रातः 11ः30 बजे तक प्राप्त नाम निर्देषन पत्रों कि सवींक्षा निर्वाचन अधिकारी द्वारा कि जाऐगी। उसी दिन दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लिऐ जा सकेंगे। निर्वाचन लडे़ जाने कि दशा में मतदान उसी स्थान पर उसी दिन दोपहर 2ः30 बजे से अपरान्ह 5 बजे के मध्य होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना होगी।

No comments:

Post a Comment