Saturday 29 August 2015

व्यक्तिगत विकास के लिए शिक्षा एवं संस्कार जरूरी:चौधरी



राकेश जैन 
बायतु। व्यक्तिगत विकास के लिए शिक्षा एवं संस्कार जरूरी है यह बात रा.प्रा.वि.भादू एवं सुथारों की ढाणी बायतु पनजी में आयोजित 22वीं व्रत स्तरीय खेल-कुद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कही|कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा कार्यकारिणी सदस्य बालाराम चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि बी.ई.ई.ओ.बायतु चम्पा चौधरी थे|
विद्यालय का किया लोकार्पण:चौधरी ने विद्यालय भवन का लोकार्पण कर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया|चौधरी ने विद्यालय भवन के लिए 3बीघा जमीन देने वाले स्व राजुराम पुत्र स्व.आदाराम भादू की धर्मपत्नी किस्तुरी देवी को शॉल ओढाकर धन्यवाद दिया|चौधरी ने विधायक कोटे से विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष तथा पानी की हौदी बनवाने की घोषणा की | विद्यालय में गोकलाराम पुत्र देवाराम ने विद्यालय को लिए नि:शुल्क पौधे भेट किए|कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष चैनाराम कड़वासरा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुम्भाराम धतरवाल,बायतु पनजी पूर्व सरपंच खेताराम कॉमरेड,बायतु चिमन जी सरपंच भंवरलाल गोदारा,खोथों की ढाणी सरपंच चेतन राम भादू ,मोतीराम खोथ एवं सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे|संस्थाप्रधान जोगाराम सारण सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया|मंच संचालन ताजाराम बांगड़वा ने किया|

No comments:

Post a Comment