Wednesday 19 August 2015

डा. मसुरिया पीएमओ का पदभार सम्भाला


डाक्टर्स कभी सेवानिवर्त नहीं होते- डाॅ. सिंघल
बाड़मेर 19 अगस्त। एआरटी सेन्टर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के नवनियुक्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं कनिश्ठ विषेशज्ञ (चर्मरोग) डा. बी. एल. मसुरिया एवं निर्वतमान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. हेमन्त कुमार सिंगल द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पद से पदभार सौंपे जाने पर अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह एआरटी सेन्टर में आयोजित किया गया। इस समारोह में एआरटी सेन्टर के पूर्व नोडल अधिकारी डा. रविन्द्र कुमार षर्मा ने कहा कि डा. हेमन्त कुमार सिंगल ने कभी भी किसी मरीज अथवा कार्मिक व स्टाफ को निराष नहीं किया। उनके दिल में सभी के प्रति सम्मान एवं सेवाभाव की दृश्टि रही है। उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी भी स्टाफ का अनुचित नहीं किया। अवसर पर निर्वतमान पीएमओ डा. हेमन्त कुमार सिंगल ने कहा कि डाक्टर कभी सेवानिवृत नहीं होते। वह भविष्य में भी मरीजों व आमजन की पीड़ाओं को बेहतर राहत प्रदान करने में अपनी सेवा जारी रखेंगें। नवनियुक्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी एल मसुरिया ने कहा कि डा. सिंगल ने अपनी सुझबुझ से इस अस्पताल में बेहतर कार्य किया है तथा वह उनके अनुभव एवं मार्गदर्शन से कार्य करते हुये इस अस्पताल में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठता, अनुशासन व ईमानदारी के साथ कार्य को अंजाम देंगें।

No comments:

Post a Comment